Innova, Carens की `बाप` निकली ये 7-सीटर कार; बन गई लोगों की फेवरेट, सबसे ज्यादा बिकी
Best Selling MPV: मौजूदा समय में एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा, इनोवा और कैरेंस सबसे पॉपुलर हैं. लेकिन, इनमें अर्टिगा सबसे ज्यादा बिक रही है. जुलाई में अर्टिगा टॉप सेलिंग एमपीवी रही है.
Best Selling 7-Seater Car In India: मारुति अर्टिगा बीते जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार रही. पिछले महीने इसकी बिक्री में बंपर उछाल देखा गया. इसने टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी जगह अपनी बनाई. जुलाई 2023 में इसकी 14,352 यूनिट्स बिकी हैं. अगर बीते साल की समान अवधि से तुलना करें तो जुलाई (2022) में इसकी कुल 9,694 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री सालाना आधार पर 48% बढ़ी है.
पीछे रह गई Innova और Carens
अर्टिगा एक एमपीवी है. एमपीवी बाजार में यह Innova और Carens को टक्कर देती है. लेकिन, यह इनके मुकाबले सस्ती है. यह बिक्री के मामले में इन दोनों से आगे रही. जुलाई 2023 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और क्रिस्टा की संयुक्त बिक्री 8,935 यूनिट्स की हुई जबकि पिछले साल जुलाई (2022) में कुल बिक्री 6,900 यूनिट्स की रही थी. यानी, सालाना आधार पर Innova की बिक्री 29% बढ़ी है.
बिक्री के मामले में एमपीवी सेगमेंट में इनोवा के बाद किआ कैरेंस का नंबर रहा, जुलाई 2023 में इसकी कुल 6,002 यूनिट्स बिकीं जबकि पिछले साल जुलाई (2022) में 5,978 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में कोई खास बदलाव नहीं आया.
अर्टिगा के बारे में
अर्टिगा की प्राइस रेंज 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी है. यह इंजन पेट्रोल पर 103 पीएस और 136.8 एनएम आउटपुट देता है जबकि सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट देता है. सीएनजी पर यह 26KM का माइलेज ऑफर करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल मिलता है.