Best Selling Car- Maruti Swift: आपको क्या लगता है कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी होगी? बहुत से लोग इसके जवाब में ऑल्टो, वैगनआर या बलेनो का नाम लेंगे, जो एक प्रकार से काफी हद तक सही भी है क्योंकि कई अलग-अलग महीनों में यह तीनों ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रह चुकी है. लेकिन, बीते जुलाई 2023 महीने में ऐसा नहीं हुआ. बीते जुलाई महीने में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकी है. वहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में बलेनो दूसरे नंबर पर, वैगनआर आठवें नंबर पर और ऑल्टो बीसवें नंबर पर रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री


जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 17,896 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि बीते साल (2022) जुलाई महीने में इसकी कुल 17,539 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री में वृद्धि तो हुई लेकिन ज्यादा नहीं हुई. सालाना आधार पर इसकी बिक्री कुल 2 प्रतिशत ही बढ़ी है. इसके अलावा, जुलाई 2023 में Baleno की 16,725 यूनिट्स बिकीं, Wagon R की 12,970 यूनिट्स बिकीं और Alto की 7,099 यूनिट्स बिकी हैं.


सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें (जुलाई 2023)


  1. Maruti Swift-  17,896 यूनिट्स बिकीं

  2. Maruti Baleno- 16,725 यूनिट्स बिकीं

  3. Maruti Brezza- 16,543 यूनिट्स बिकीं

  4. Maruti Ertiga- 14,352 यूनिट्स बिकीं

  5. Hyundai Creta- 14,062 यूनिट्स बिकीं

  6. Maruti Dzire- 13,395 यूनिट्स बिकीं

  7. Maruti Fronx- 13,220 यूनिट्स बिकीं

  8. Maruti Wagon R- 12,970 यूनिट्स बिकीं

  9. Tata Nexon- 12,349 यूनिट्स बिकीं

  10. Maruti Eeco- 12,037 यूनिट्स बिकीं


सबसे ज्यादा बिकी कार के बारे में


मारुति स्विफ्ट की प्राइस रेंज 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन पेट्रोल पर 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि सीएनजी पर 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर करता है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.