World Best Selling Car: इस कार ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, बन गई नंबर वन, Maruti-Tata का दूर तक नाम नहीं
World Number One Car: हाल ही में साल 2022 में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें जापान की वाहन निर्माता टोयोटा ने बाजी मार ली. इस लिस्ट में मारुति का नाम दूर तक नहीं है.
Best selling car in World: भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया है. भारत में अगर सबसे ज्यादा कारें बेचने की बात आती है तो मारुति सुजुकी का नाम पहले पायदान पर आता है. हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 6 या 7 गाड़ियां अकेले मारुति की रहती हैं. लेकिन अगर बात दुनिया भर की करें तो इस मामले में मारुति सुजुकी दूर तक भी नजर नहीं आती. हाल ही में साल 2022 में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें जापान की वाहन निर्माता टोयोटा ने बाजी मार ली.
दुनिया की नंबर 1 कार
टोयोटा, जो जापान की एक कार निर्माता कंपनी है, वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी है. साल 2022 में, कंपनी की कोरोला (Toyota Corolla) दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इस कार की 1,120,000 यूनिट्स पिछले साल बिकीं, जो दुनियाभर के कई मार्केट्स के सेल का आंकड़ा है. टोयोटा की RAV भी दूसरे नंबर पर रही जिसकी 870,000 यूनिट्स सेल हुईं। टॉप 10 कारों में टोयोटा की चार कारें रहीं जो इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है. इस लिस्ट में फोर्ड, टेस्ला, होंडा और शेवरले की कारों ने भी जगह बनाई.
टोयोटा कोरोला भारत में क्यों नहीं बिकती?
कोरोला कंपनी की एक लग्जरी सेडान है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टोयोटा कोरोला एक पॉपुलर कार है और दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान भी है. कंपनी से भारतीय मार्केट में भी लेकर आई थी लेकिन इसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया. इसके चलते कंपनी को भी से बंद करना पड़ा था.
दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें-2022
टोयोटा कोरोला: 1,120,000 यूनिट्स
टोयोटा आरएवी-4: 870,000 यूनिट्स
फोर्ड एफ-सीरीज़: 790,000 यूनिट्स
टेस्ला मॉडल वाई: 760,000 यूनिट्स
टोयोटा कैमरी: 680,000 यूनिट्स
होंडा सीआर-वी: 600,000 यूनिट्स
शेवरले सिल्वरैडो: 590,000 यूनिट्स
हुंडई टक्सन: 570,000 यूनिट्स
टोयोटा हिलक्स: 560,000 यूनिट्स
राम पिकअप: 550,000 यूनिट्स