Morning Tips: सुबह-सुबह आप भी करते हैं ये काम, तो जल्द हो जाएंगे कंगाल
Morning Bad Habits in hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारी कुछ आदतें ऐसी होती है, जो आर्थिक तंगी और दुखों का कारण बनती है. साथ ही हम कितना भी धन क्यों न कमा लें, लेकिन वो हमारे पास नहीं रूकता है.
Morning Tips according to Vastu Shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारी कुछ आदतें ऐसी होती है, जो आर्थिक तंगी और दुखों का कारण बनती है. साथ ही हम कितना भी धन क्यों न कमा लें. लेकिन वो हमारे पास नहीं रूकता है. और हमेशा किसी न किसी चीज की कमी बनी ही रहती है. आर्थिक तंगी कई सारे दुखों की भी जड़ होती है. जिसके लिए व्यक्ति मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ढेरों उपाय करता है. लेकिन जाने- अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठता है जिससे वो गरीबी से घिरने लगता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सुबह-सुबह कुछ काम करने से बचना चाहिए, ये काम व्यक्ति को कंगाल बनाते हैं.
सुबह के समय कभी ना करें ये काम
- वास्तु और ज्योतिष शास्त्र ते अनुसार बताया गया है कि हमें सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए,दरअसल देर तक सोने से व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से घिरने लगता है, साथ ही आपसे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. इससे व्यक्ति गरीबी की ओर जाने लगता है.
- शास्त्रों के अनुसार सुबह जागते ही किसी को अपशब्द नहीं कहने चाहिए. क्योंकि, ऐसा करना आपको पूरे दिन के लिए नकारात्मक ऊर्जा देता है. इससे आपको कामों में सफलता नहीं मिलेगी. ऐसे में सुबह जागते ही सबसे पहले भगवान का नाम लें.
- सुबह जागते ही जूठे बर्तन नहीं देखना चाहिए. क्योंकि गंदे या जूठे बर्तन देखना अपने दुर्भाग्य को खुद न्योता देता है. ऐसे में जातक कितनी भी मेहनत क्यों ना कर लें, उसे जीवन में हर क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ता है और वे समय के साथ गरीब होते जाते हैं. इसलिए वास्तु शास्त्र में रात में ही बर्तन और किचन साफ कर सोने का नियम बताया गया है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)