कौन हैं राघवेंद्र शौकीन? आतिशी कैबिनेट में मिल सकती है जगह, AAP का चुनाव से पहले बड़ा दांव
Advertisement
trendingNow12519458

कौन हैं राघवेंद्र शौकीन? आतिशी कैबिनेट में मिल सकती है जगह, AAP का चुनाव से पहले बड़ा दांव

Who is Raghuvinder Shokeen: दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने जिस तेजी से पार्टी बदली, उसी तेजी से आतिशी सरकार (Atishi Cabinet) ने भी उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया और उनकी जगह दिल्ली कैबिनेट में राघवेंद्र शौकीन को शामिल किया जाएगा.

कौन हैं राघवेंद्र शौकीन? आतिशी कैबिनेट में मिल सकती है जगह, AAP का चुनाव से पहले बड़ा दांव

Delhi Cabinet New Minister: दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देते हुए मंत्री पद भी छोड़ दिया. इसके एक दिन बाद ही वो सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. कैलाश गहलोत ने जिस तेजी से पार्टी बदली, उसी तेजी से आतिशी सरकार (Atishi Cabinet) ने भी उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया. जिस समय कैलाश गहलोत बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे थे, उसी समय आप की तरफ से बताया गया कि उनकी जगह अब दिल्ली कैबिनेट में राघवेंद्र शौकीन (Raghuvinder Shokeen) को शामिल किया जाएगा.

कौन हैं राघवेंद्र शौकीन?

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बताया कि आप नेता राघवेंद्र शौकीन (Raghuvinder Shokeen) दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्री बनेंगे. राघवेंद्र शौकीन दिल्ली की नांगलोई जाट (Nangloi Jat) सीट से विधायक हैं. राघवेंद्र शौकीन, कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद से मंत्री बनेंगे.

हरियाणा में जन्मे राघवेंद्र शौकीन (Raghuvinder Shokeen) ने एनआईटी (पहले आरईसी) कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग में की डिग्री हासिल की है. वह कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र शौकीन पहली बार नांगलोई जाट (Nangloi Jat) सीट से विधायक बने थे और फिर 2020 के चुनाव में भी इस से जीत दर्ज की थी.

चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव

राघवेंद्र शौकीन (Raghuvinder Shokeen) को दिल्ली कैबिनेट में शामिल करने का फैसला बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वो जाट समुदाय से आते हैं. बता दें कि दिल्ली में जाट मतदाताओं की संख्या करीब 10 प्रतिशत है और 8 सीटों पर जीत-हार तय करते हैं. हरियाणा बॉर्डर से लगे करीब 364 गांवों में जाटों का दबदबा है. ऐसे में देखा जाए तो जाट समुदाय के राघवेंद्र शौकीन को कैबिनेट में जगह देकर आप ने जाट वोटर्स को साधने की कोशिश करेगी. पिछले चुनाव में जाट बहुल 5 सीटों पर आप जीत दर्ज की थी, जबकि 3 पर बीजेपी ने कब्जा किया था.

आप से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए गहलोत

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने पर कैलाश गहलोत ने कहा कि गलत धारणा फैलाने की कोशिश की जा रही है कि मेरा फैसला ईडी, सीबीआई के दबाव का नतीजा है, सच्चाई यह है कि आप ने अपने मूल्यों से समझौता किया है. अगर सरकार, उसके मुख्यमंत्री और मंत्री केंद्र सरकार से लगातार लड़ते रहेंगे तो दिल्ली का विकास नहीं हो सकता.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेजे अपने त्यागपत्र में कैलाश गहलोत ने कहा, 'लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं.' आप का महत्वपूर्ण चेहरा रहे कैलाश गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए 'शीशमहल' जैसे कुछ 'शर्मनाक' विवादों का भी जिक्र करते हुए कहा कि इससे सभी को संदेह होता है कि क्या हम अब भी खुद को 'आम आदमी' मानते हैं.

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन आप में शामिल

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. सुमेश शौकीन ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में इसकी सदस्यता ली. शौकीन मटियाला से पूर्व विधायक हैं, जिसे दिल्ली-देहात क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है. शौकीन के ‘आप’ में शामिल होने से एक दिन पहले ही जाट नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. केजरीवाल ने शौकीन का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके शामिल होने से न केवल ग्रामीण दिल्ली में, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में भी ‘आप’ को बढ़ावा मिलेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news