Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार कर्क राशि (Cancer) के लोगों के लिए साल 2025 में मई 2025 तक गुरु ग्रह के 11 वें भाव में गोचर करने से आपके लिए समय शुभ हो सकता है. आपके जीवन में आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी. कुलमिलाकर ये साल आपके लिए बैंक बैलेंस बढ़ाने वाला रहेगा.
Trending Photos
Kark Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार कर्क राशि (Cancer) के लोगों के लिए साल 2025 में मई 2025 तक गुरु ग्रह के 11 वें भाव में गोचर करने से आपके लिए समय शुभ हो सकता है. आपके जीवन में आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी. कुलमिलाकर ये साल आपके लिए बैंक बैलेंस बढ़ाने वाला रहेगा.
वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार कर्क राशि (cancer) के लोगों के लिए साल 2025 अच्छा रहेगा और खूब आर्थिक उन्नति होगी. ये साल खासतौर पर नौकरी करने वालों के लिए शुभ रहेगा.
शनि की साढ़ेसाती
वैदिक ज्योतिष के अनुसार कर्क राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव 30 मई 2032 से 22 अक्टूबर 2038 तक रहने वाला है. वहीं 29 अप्रैल 2022 से चल रही ढैय्या का 29 मार्च 2025 को अंत होगा.
सुख समृद्धि
साल 2025 सुख समृद्धि के लिए शुभ रहेगा. अगर नई प्रोपर्टी और गाड़ी खरीदने का मन है, तो फिर आपको इसमें सफलता मिल सकती है. अपनी इच्छानुसार आप इसे करने में सफल हो सकते हैं. दोनों के लिये ही मई मध्य का समय सबसे बेहतर होगा जो आपको समृद्धि देगा.
घर परिवार
साल 2025 में मार्च तक परिवार में सदस्यों और गृहस्थ जीवन में थोड़ी कठिनाई आ सकती है. हालांकि अप्रैल में इसमें सुधार होगा. फिर मई में राहु के प्रभाव के चलते फिर से घर परिवार में लड़ाई झगड़ा हो सकता है. ऐसे में आपको बोलते समय सावधानी बरतनी हैं और रिश्तों को समय देना होगा. प्रेम विवाह के लिए साल 2025 का मई के मध्य का समय शुभ रहेगा.
आर्थिक पक्ष
साल 2025 में आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा, मार्च में आपके लिए समय पिछले साल से और बेहतर हो जाएगा. लेकिन मई मध्य में लग्न भाव में मेहनत के अनुसार फायदा मिलेगा, मई में आर्थिक उपलब्धियों के लिए तैयार रहें, इस साल आपकी मेहनत आपका बैंक बैलेंस बढ़ाने का काम करेगी.
नौकरी
साल 2025 में नौकरी से जुड़ी परेशानियों का अंत होगा. खासतौर पर अप्रैल और मई का समय आपके लिए शानदार रहेगा. नौकरी में बदलाव भी सकारात्मक रहेगा और आपको नई ऊर्चा का संचार महसूस होगा. साल 2024 की मेहनत का फल भी इसी साल आपको मिलेगा.
बिजनेस
साल 2025 बिजनेस करने वालों के लिए मिला जुला रहेगा. मेहनत ज्यादा करने की जरूरत होगी. इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने वालों के लिए साल बेहतर होगा. बाकी लोगों को पिछले साल से ज्यादा मेहनत बेहतर परिणाम दिला सकती है. मार्च के महीने तक शनि का गोचर 8वें स्थान पर होने से ये हालात बन रहे हैं.
शिक्षा
साल 2025 में घर से दूर रह कर पढ़ाई करने वाले या विदेश में पढ़ाई करने वालों के लिए शुभ समय होगा. हालांकि मई के बाद केतु के प्रभाव से मन लगाकर पढ़ाई करने में आपको परेशानी हो सकती है. प्रोफेशनल डिग्री ले रहे विद्यार्थियों के लिए ये साल नई उपलब्धियां लेकर आ रहा है.
सेहत
साल 2025 में मार्च के बाद शनि का गोचर होगा और 8वें भाव में हो रहे इस गोचर से पुरानी परेशानियों से निजात मिल सकती है, सेहत से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही से पेट या कमर में गंभीर परेशानी ला सकती है. इसलिए वक्त रहते डॉक्टर से संपर्क करें और सेहत का खासतौर पर ध्यान रखें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )