Do's And Do'nt On Wednesday: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. सनातन धर्म में गणेश को प्रथम पूजनीय माना गया है. कहते हैं कि किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत अगर गणेश जी की पूजा और नाम के साथ की जाए,तो उस काम में सफलता मिलती है. मान्यता है कि बुधवार के दिन कुछ बातों का ध्यान रखने और उपाय करने से गणपति प्रशन्न होते हैं और भक्तों पर जमकरक कृपा बरसाते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शास्त्रों के अनुसार गणपति के प्रशन्न होने पर सुख-समृद्धि और धन दौलत की कमी नहीं होती. बुधवार के दिन कुछ छोटे-बड़े उपाय करके गजानन को प्रसन्न किया जा सकता है. आइए जानते हैं बुधवार के दिन क्या किया जाए और क्या न किया जाए. साथ ही, कुछ अन्य बातों का ध्यान रखने पर गणेश जी को प्रसन्न किया जा सकता है. 


बुधवार के दिन करें ये उपाय 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी कार्यों में सफलता पाने के लिए हर बुधवार को गणेश चालीसा का पाठ करने से बप्पा प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है. 


- इस दिन गणेश जी को हरी दूर्वा और शमी के पत्ते अर्पित करने से गणपति प्रसन्न होते हैं. और भक्तों को घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.  


- इस दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें और अपने माथे पर उसी का तिलक लगाएं. इससे आपको सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी.  


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं. इससे वे जल्द प्रसन्न होंगे.  


- आज के दिन गाय को हरा चारा खिलाना शुभ माना गया है. इससे आपकी आर्थिक  स्थिति में सुधार आएगा. 


- आज के दिन "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र का जाप करने से भक्तों की बुद्धि में विकास होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है. 


बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन पालक, सरसों का साग, हरा धनिया, हरी मिर्च,पपीता, अमरूद, नमकपारे, हरी मूंग की दाल आदि को भूलकर भी न खरीदें.  


- कहते हैं कि इस दिन बर्तन, एक्वेरियम और दवा आदि भी नहीं खरीदनी चाहिए. कहते हैं कि अगर बुधवार के दिन इन चीजों को खरीदा जाए, तो अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. इससे व्यक्ति को मानसिक तनवा का सामना करना पड़ता है. 


-  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज के दिन दूध से बनी चीजें जैसे खीर, मिठाई या रबड़ी आदि भी न खरीदें और न ही घर पर बनाएं.  


- कहते हैं कि बुधवार के दिन बालों से जुड़ा कोई सामान, नए जूते, कपड़े आदि भी नहीं खरीदने चाहिए. कहते हैं कि इस दिन इन चीजों की खरीदारी अशुभ मानी गई है.   


... तो इन उपायों को करने से बन जाएंगे विदेश यात्रा के योग, एक ही दिन में लग जाएगा वीजा!
 


Mars Transit Effect: 2 दिन बाद इन लोगों की मुट्ठी में होगी दुनिया, करोड़ों की संपत्ति के होंगे मालिक!
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)