Baby Boy Name : घर में पैदा हुआ है Baby Boy तो रखें गणपति जी के ये यूनिक नाम, जीवन भर मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद
Baby Boy Name In Hindi: यदि आप घर नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है और आप अपने पुत्र को भी बप्पा की तरह शक्तिशाली, बुद्धिमानी बनाना चाहते हैं, तो आप उसका नाम भी गणपति के नाम पर रख सकते हैं. शास्त्रों मे ं गणेश जी के 108 नामों का वर्णन किया गया हैं.
Lord Ganesh Unique Name For Baby Boy: हिंदू धर्म में गणेश जी को सर्वप्रथम पूजनीय है. हिंदू शास्त्रों और पुराणों में बताया गया है कि गणेश जी की पूजा किए बिना कोई भी शुभ और मंगल कार्यों की शुरुआत नहीं की जाती है. यदि आप घर नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है और आप अपने पुत्र को भी बप्पा की तरह शक्तिशाली, बुद्धिमानी बनाना चाहते हैं, तो आप उसका नाम भी गणपति के नाम पर रख सकते हैं. शास्त्रों मे ं गणेश जी के 108 नामों का वर्णन किया गया हैं. बप्पा विघ्नहर्ता के साथ शक्तिशाली और जीवन में सौभाग्य लाते हैं, विघ्नहर्ता शुभता के प्रतीक हैं. आइए जानते हैं गणेश भगवान के कुछ नाम और उनके अर्थ के बारे में यहां. इन नामों से आप अपने बेबी बॉय का नाम आसनी से चुन सकते हैं.
अमेय- यदि आपके घर में नन्हे-मुन्ने ने जन्म लिया है और आप उसका यूनिक और मॉर्डन नाम सोच-सोच कर परेशान हो गए हैं तो अमेय नाम बेहद यूनिक है. अमेय का अर्थ है जिसकी कोई सीमा न हो. तो आप अपने पुत्र नाम अमेय दे सकते हैं.
गौरिक- गणेश जी का गौरिक नाम भी बेहद खास और अलग सा है. बहुत कम लोग ही अपने बेटे का ये खास और यूनिक नाम रखते हैं. यदि आप कुछ अलग सा नाम रखना चाहते हैं, तो आप अपने बेटे को गौरिक नाम दे सकते हैं.
स्वोजस- बप्पा का स्वोजस नाम का अर्थ बेहद शक्तिशाली. यदि आपके लाडले का नाम स अक्षर से आया है और आप यूनिक नाम ढूंढकर परेशान हो गए हैं तो आप यूनिक और धार्मिक नाम आप अपने बेटे का रख सकते हैं.
युनय- विघ्नहर्ता के 108 नाम मे से एक नाम युनय है. युनय नाम सबसे अलग है और बहुत ही कम सुनने को मिलता है. आप युनय नाम रख सकते हैं.
तक्ष- तक्ष यानी शक्ति को प्रदर्शित करने वाला. यह नाम काफी अलग भी है और इसका अर्थ भी बेहद अच्छा है. तक्ष यानी मजबूत. यदि आप अपने बच्चे को ये नाम देंगे तो वो बेहद ही शक्तिशाली और मजबूती से अपने जिंदगी में आगे बढ़ेगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)