Mantra: सुबह-शाम बस 108 बार कर लें इस मंत्र का जाप, सोने की तरह चमकेगा भाग्य
Ram Nam Mantra Jap: शास्त्रों में राम नाम में शक्ति और महत्व का वर्णन किया गया है. यही वजह है कि राम नाम का जप करने से हमें हर तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
Raam Naam Japne ke Mahtav: हिंदू धर्म में राम नाम का बहुत ही महत्व बताया गया है, लोग किसी से मिलने पर राम-राम कहते हैं. यहां तक की व्यक्ति की मृत्यु पर भी राम नाम का जाप किया जाता है. शास्त्रों में राम नाम में शक्ति और महत्व का वर्णन किया गया है. यही वजह है कि राम नाम का जप करने से हमें हर तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आज हम इसी कड़ी में बात करने जा रहे हैं कि अगर आप रोग- दोष या कई अन्य समस्याओं से परेशान हैं तो सुबह-शाम राम नाम के मंत्र का जाप कर सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानेंगे.
रोग- दोष की मुक्ति के लिए
अगर आप रोग- दोष से परेशान हो गए हैं और लाख उपाय- दवा आदि करने के बाद भी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो हर रोज सुबह- शाम 108 बार राम के नाम का जाप करें, ऐसा करने से आपको रोग दोष से छुटकारा मिलेगा.
मांगलिक दोष के प्रभाव को दूर करने के लिए
अगर आप मांगलिक हैं और आपके बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं तो आप मंगलवार की सुबह या शाम में राम नाम के 108 बार जाप करें, इससे आपको मांगलिक दोषों के प्रभाव से राहत मिलेगी.
मन की शांति के लिए
राम नाम का जाप करना किसी यज्ञ से कम नहीं है. मान्यता है कि राम नाम का जप करने से मन को स्थिरता मिलती है. साथ ही शंति, संयम और सुख का अनुभव होता है.
संकट होते हैं दूर
राम नाम का ध्यान करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन के आने वाले सारे संकट दूर होते हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)