Pradosh Vrat: 2 या 3 मई कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत? जानिए पूजा पूजा विधि और महत्व
Pradosh Vrat 2023 Date : प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा-पाठ करने से आपके सभी परेशानी, आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
Pradosh Vrat Puja Tithi : हिंदू धर्म में व्रत- त्योहारों का बहुत ही महत्व है. मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा-पाठ करने से आपके सभी परेशानी, आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं दूर होती हैं. वैशाख मास का अंतिम प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाएगा. तो चलिए जानते हैं इस बार कब है प्रदोष व्रत और इसका मुहूर्त (Muhurat) कब तक रहेगा.
प्रदोष व्रत का तिथि (Pradosh Vrat Tithi)
इस साल प्रदोष व्रत 3 व्रत 3 मई 2023 बुधवार के दिन पड़ेगा. बुधवार के दिन प्रदोष व्रत होने से इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा. त्रयोदशी तिथि का आरंभ 2 मई रात में 11 बजकर 17 मिनट से होगा और अगले दिन 3 मई तक रहेगी. इसलिए 3 मई को उदया तिथि में त्रयोदशी व्रत 3 मई को रखा जाएगा. कहा जाता है कि बुधवार का दिन प्रदोष व्रत रखने से व्यक्ति को बुध ग्रह से संबंधित दोष समाप्त हो जाते हैं.
प्रदोष व्रत के नियम (Pradosh Vrat Rules in Hindi)
- प्रदोष व्रत वाले दिन व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए.
- मान्यताओं के अनुसार, जो लोग व्रत करते हैं उन्हें अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए. आप चाहें को फलाहार कर सकते हैं.
- क्रोध पर नियंत्रण रखें. साथ ही किसी को अपशब्द कहने से बचें.जितना हो सके भगवान शिव की आराधन में मन केंद्रित करें.
- प्रदोष व्रत के दिन व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)