Delhi News: 2025 में पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा नई दिल्ली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2566268

Delhi News: 2025 में पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा नई दिल्ली

Delhi News Hindi: 12वीं पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा. साथ ही 11-13 मार्च तक विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स का भी आयोजन होगा. 

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली

World Para Athletics Championships 2025: एशिया में चौथी बार पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. 2025 में इस चैंपियनशिप की मेजबानी नई दिल्ली करेगा. ग्लोबल गवर्निंग बॉडी डब्ल्यूपीए ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. इसे भारतीय खेलों के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है. 12वीं पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा. इसके साथ ही 11-13 मार्च तक विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स का भी आयोजन होगा. 

विश्व पैरा एथलेटिक्स (WPA) के प्रमुख पॉल फिट्ज़गेराल्ड ने कहा, 2025 पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप भारत में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पैरा खेल आयोजन होगा, जो दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में दिव्यांगों के प्रति समाज की धारणा को प्रभावित करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा. इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों के 1,000 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है. यह आयोजन 2028 लॉस एंजिलिस पैरालंपिक खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. 

पिछले कुछ समय में पैरा एथलेटिक्स में भारत की प्रगति प्रभावशाली रही है. कोबे (जापान) में आयोजित 2023 में हुए पिछले आयोजन में भारत ने छह स्वर्ण सहित 17 पदक हासिल किए थे. यह सफलता राष्ट्रीय पैरालंपिक कमेटी के कार्यों और देश में पैरा एथलेटिक्स में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाती है. NPC इंडिया ने कहा कि भारत में करीब 6 करोड़ दिव्यांग हैं. पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी से न केवल खेलों में भारत की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि दिव्यांग एथलीटों के लिए अवसर भी बढ़ेंगे. 2025 पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी 2029 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भारत की उम्मीदवारी को भी मजबूत करेगी.  भारतीय राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने इस बात पर जोर दिया कि इस आयोजन की मेजबानी देश में पैरालम्पिक मूवमेंट को गति देने के लिए महत्वपूर्ण है.