Raviwar ke Upay in Hindi: रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है, मान्यता है कि अगर आपकी कोई मनोकामना काफी समय से अधूरी है तो इस दिन जातक को सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कुंडली में सूर्य मजबूत होता है तो आपकी सभी मनोकामना जल्द पूरी होती है. साथ यह आपसे आपके पिता के साथ रिश्ते भी मजबूत करता है. वहीं, कुंडली में सूर्य कमजोर रहने से करियर और कारोबार में बहुत दिक्कत आती है. धार्मिक मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से रोजाना सूर्य देव की पूजा और उपासना करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है. अगर आप भी अपनी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन पूजा के समय इन मंत्रों का जाप अवश्य करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार के उपाय


-रविवार के दिन सूर्य मंत्रों के जाप से घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है. इसके लिए स्नान ध्यान करने के बाद जलाभिषेक करें. इसके पश्चात, सूर्य मंत्र का जाप करें.


- इस दिन पीले या लाल रंग के कपड़े पहनें, साथ ही सूर्य मंदिर जाकर सूर्य देव के दर्शन करें, साथ ही उनकी पूजा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.


- रविवार के दिन स्नान-ध्यान और पूजा करने के बाद जथा शक्ति तथा भक्ति भाव से दान करें और जरूरतमंदों को भोजन कराएं. 


इन मंत्रों का करें जाप 


सूर्य मंत्र


- ॐ अरुणाय नमः


- ॐ भानवे नमः


एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।


अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर।।


गायत्री मंत्र


ॐ ॐ ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं।


भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।।


भगवान विष्णु मंत्र


शांता कारम भुजङ्ग शयनम पद्म नाभं सुरेशम।


विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम।


लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म।"


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)