Shaligram Vastu Dosh: हिंदू शास्त्रों में भगवान विष्णु का अवतार माने जानें वाले शालिग्राम को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है. शालिग्राम को साक्षात भगवान विष्णु का रूप माना गया है और भगवान राम के सातवें अवतार कहे जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि पूजा घर में शालिग्राम स्थापित करने न केवल भगवान विष्णु प्रसन्न होते है साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. यदि आप घर में शालिग्राम स्थापित करने जा रहे हैं तो इन बातों को जरूर जान लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें स्थापना : 


- धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि यदि आपको कोई मित्र या सदस्य गिफ्ट में शालिग्राम देते हैं तो यह बहुत ही शुभकारी है. इसके अलावा भी यदि आप घर में शालिग्राम स्थापित करना चाहते हैं तो अपने मेहनत की कमाई से ही श्री हरि को घर में लाएं. 


- मान्यता है कि शालिग्राम घर में स्थापित करने से घर के वास्तु दोष दूर होते है. शालिग्राम जिस घर में होते है वहां किसी भी तरह का आपातकालीन संकट नहीं आता है. लेकिन ज्योतिषार्या ने बताया है कि घर में एक से ज्यादा शालिग्राम नहीं रखने चाहिए. 


- शास्त्रों में बताया गया है कि जिस घर में शालिग्राम स्थापित होते है. वहां मांस-मंदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. यदि ऐसा संभव नहीं है तो गुरुवार के दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन न करें. यदि आप नियम का पालन नहीं कर पा रहे हैं तो शालिग्राम किसी ब्राह्मण को दान कर दें. 


- ज्योतिषियों का कहना है कि घर में शालिग्राम स्थापित करने के बाद उनकी नियमित रूप मे पूजा करें. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शालिग्राम को तुलसी की पत्ती और पीला चंदन जरूर अर्पितकरें.  


- धार्मिक शास्त्रों के अनुसार श्री हरि के रूप शालिग्राम को अक्षत यानी चावल नहीं अर्पित करने चाहिए. यहीं कारण है एकादशी के दिन घर चावल नहीं पकाए जाते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें