Magh Month Date 2025: प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. अब सबकी निगाहें माघ मास के ऊपर लगी हैं, जिसके शुरू होने के साथ ही यह महापर्व भी आरंभ हो जाएगा. इस पवित्र माह में कई व्रत-त्योहार भी आएंगे.
Trending Photos
Magh Month Festival List 2025: हिंदू पंचांग में 11वीं महीने का माघ मास कहा जाता है. यह महीना पौष पूर्णिमा के बाद शुरू होता है. सनातन धर्म में इस माह की बहुत महिमा बताई गई है. कहते हैं कि इस माह में जो जातक सच्चे मन से भगवान विष्णु और सूर्य देव की आराधना करते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होने लग जाती हैं. इस पावन माह में परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए पवित्र नदियों में स्नान और जरूरतमंदों को दान का भी खास महत्व माना गया है. इसी माघ माह में कुंभ मेलों का भी आयोजन होता है. आइए आपको बताते हैं कि इस बार माघ मास का आरंभ कब से हो रहा है और इस माह में कौन-कौन से त्योहार आएंगे.
कब से शुरू हो रहा माघ मास (Magh Month Date 2025)
सनातन धर्म के विद्वानों के मुताबिक इस बार माघ माह की शुरुआत 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से होगी. यह माह 12 फरवरी तक चलेगा. माघ माह की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ भी शुरू हो जाएगा, जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के करोड़ों लोग वहां पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस महीने के दौरान कई सारे व्रत और त्योहार भी आएंगे, जो जीवन में सकारात्मकता का रंग भर देंगे.
माघ महीने 2025 के व्रत त्योहार (Magh Month Festival List)
14 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण
17 जनवरी 2025 – सकट चौथ
25 जनवरी 2025 – षटतिला एकादशी
27 जनवरी 2025 – मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
29 जनवरी 2025 – माघी अमावस्या, मौनी अमावस्या
1 फरवरी 2025 – विनायक चतुर्थी
2 फरवरी 2025 – बसंत पंचमी
4 फरवरी 2025 – नर्मदा जयंती
8 फरवरी 2025 – जया एकादशी
9 फरवरी 2025 – प्रदोष व्रत
12 फरवरी 2025 – माघ पूर्णिमा व्रत, कुंभ संक्रांति, गुरु रविदास जयंती
माघ माह 2025 का महत्व (Magh Month Importance)
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस माह में सूर्य देव उत्तरायण से दक्षिणायन हो जाते हैं, जिससे लोगों को भयानक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद शुरू हो जाती है. इस माह में देवी-देवता प्रयागराज में उतरकर वहां संगम में स्नान करने के लिए आते हैं. जिसे देखकर दुनिया का संचालन करने वाले भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं. इस माह में गंगा, कावेरी, क्षिप्रा, नर्मदा, गोदावरी, यमुना जैसी पावन नदियों में डुबकी लगाने और जरूरतमंदों को दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)