Vastu Tips for House in Hindi: वास्‍तु शास्‍त्र में घर के हर कोने और उनमें रखी चीजों को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. ये नियम घर में सकारात्‍मकता, सुख-समृद्धि लाते हैं. घर के लोगों की तरक्‍की में मददगार साबित होते हैं. लोगों की सेहत अच्‍छी रहती है. आज हम कुछ ऐसे ही आसान वास्‍तु नियमों की बात करते हैं, जिन्‍हें अपनाकर सुखी और सफल जीवन पा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर के लिए महत्‍वपूर्ण वास्‍तु टिप्‍स 


- घर में पूजा करने की दिशा सही होना बहुत जरूरी है. पूजाघर के लिए उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण ही सबसे अच्‍छा होता है. साथ ही ध्‍यान रखें कि पूजाघर के ऊपर या नीचे कभी भी टॉयलेट, किचन या सीढ़ियां नहीं होना चाहिए. 


- साथ ही ईशान कोण में कभी भी भारी फर्नीचर ना रखें. ऐसा करना घर में नकारात्‍मकता लाता है. 


- यदि बार-बार घर में धन हानि हो या पैसा नहीं टिकता हो तो घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में नीले रंग का उपयोग ना करें. बल्कि यहां पर हल्का नारंगी या गुलाबी रंग का प्रयोग करना बेहतर रहेगा.


- घर में कभी भी मकड़ी के जाले, धूल-गंदगी, कबाड़ इकट्ठा ना होने दें. ऐसा करना घर में नकारात्‍मकता, गरीबी, बीमारियां, असफलता लाता है. 


- घर में कभी भी सूखे पौधे, फूल, पत्तियां ना रखें. यदि कोई पौधा सूख गया है तो उसे हटा दें. 


- ओवरहैड वाटर टैंक के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा सही होती है. 


- वहीं गैस का चूल्हा किचन प्लेटफार्म के आग्नेय कोण में दोनों तरफ से कुछ इंच जगह छोड़कर रखना चाहिए. 


- बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखनी चाहिए. वहीं सोते समय शीशे को ढंक दें. बेड और शीशे को आमने-सामने ना रखें. 


- हमेशा ध्‍यान रहे कि घर के अंदर-बाहर आते समय या अन्‍य कमरों के बीच आने-जाने के दौरान कोई रुकावट ना रहे. साथ ही किसी भी दरवाजे-खिड़की को बंद करते या खोलते समय आवाज ना आए. ना ही दरवाजे-खिड़की टूटे हुए या खराब हों. 


- सोते समय कभी भी दक्षिण दिशा की ओर पैर ना करें. ऐसा करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ना ही बेडरूम के दरवाजे की ओर पैर करके सोएं. 


- घर के अंदर या बाहर कहीं भी कांटेदार पौधे या कंटीली झाड़ियां रखने की गलती ना करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)