MMS Leak से सुर्खियों में रहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस आज भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में हैं डूबी! फोटो-वीडियो हुए वायरल
Bhojpuri Actress: भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी हसीनाएं हैं जिनका नाम एमएमएस लीक स्कैंडल (MMS Leak Scandal) में आया था. ऐसी ही एक हसीना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो पहले तो एमएमएस लीक वाले मामले की वजह से सुर्खियों में रहीं और अब इस एक्ट्रेस ने धर्म का रास्ता पकड़ लिया है! आज ये हसीना श्री कृष्ण की भक्ति में डूबी रहती हैं...
Priyanka Pandit MMS Leak Now Shri Krishna Devotee: भोजपुरी इंडस्ट्री की अपनी अलग पॉपुलैरिटी है और लोग उन लोगों के काफी बड़े फैंस भी हैं. इस इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी एक्ट्रेसेज हैं, जिनका नाम अपने काम के साथ-साथ कई दूसरी वजहों से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. एक वजह एमएमएस लीक स्कैंडल (MMS Leak Scandal) भी है जिसमें कई हसीनाओं का नाम जुड़ चुका है. जहां कुछ एक्ट्रेसेज ने इस बारे में चुप्पी साधी वहीं कई हसीनाओं ने अपना पक्ष पब्लिक के सामने रखा. ऐसी ही एक हसीना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो एक समय में एमएमएस लीक की वजह से चर्चा में रहीं, आज श्री कृष्ण की भक्ति में डूबी रहती हैं...
MMS Leak से सुर्खियों में रही थीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस
अगर आप अब तक गेस नहीं कर पाए हैं कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) की बात हो रही है. प्रियंका इन बातों से बहुत परेशान थीं और इसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि उस एमएमएस में वो नहीं थीं और ये सब सिर्फ उन्हें परेशान करने और उनके करियर को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है.
आज एक्ट्रेस भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में हैं डूबी!
बता दें कि इस फोटो में शायद आप उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं लेकिन ये प्रियंका पंडित ही हैं. प्रियंका, जो एक समय पर एमएमएस की वजह से डिस्कशन का एक टॉपिक थीं, आज वो श्री कृष्ण की भक्ति में डूबी हुई हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका ऐसी कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिनमें वो श्री कृष्ण की आराधना में खोई होती हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे