Bewafa Sanam on Jio Cinema: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और इसकि पॉपुलैरिटी का भी कोई मुकाबला नहीं है. क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री, जो काफी छोटी है, पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देती है. इस इंडस्ट्री के सितारों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और इनके म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े सितारे पवन सिंह (Pawan Singh) हैं जो आजकल अपने नए प्रोजेक्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. बता दें कि पवन सिंह की नई मूवी, 'बेवफा सनम' (Bewafa Sanam) रिलीज हो रही है जिसका ट्रेलर कुछ समय पहले ही आया है और फैंस ने इसे बहुत पसंद भी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'बेवफा सनम' देखने कर लिए आपको थिएटर्स में नहीं जाना होगा, ये फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज (Bewafa Sanam OTT Release) की जाएगी. आइए इस बारे में सबकुछ जानते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pawan Singh की नई फिल्म हो रही है रिलीज 


पवन सिंह की फिल्म 'बेवफा सनम', जैसा इसका नाम है, एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर है जिसमें एक्टर अपनी पत्नी के होते हुए एक पराई लड़की से 'इश्क लड़ाते' हैं. एक्टर की बनियान पर जब उनकी पत्नी को लिप्स्टिक के निशान मिलते हैं तो वो समझ जाती हैं कि उनके पति उनपर चीट कर रहे हैं. गुस्से में पत्नी अपने पति की प्रेमिका को धक्का देती है और उसकी मौत हो जाती है जिसको पत्नी अपने पति के सामने मान भी लेती है. 



सीधे OTT पर रिलीज होगी Sanam Bewafa


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म 'बेवफा सनम' (Bewafa Sanam) बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि आपके लैपटॉप्स और मोबाइल स्क्रीन्स पर रिलीज होगी यानी ये सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम की जा सकेगी. पवन सिंह के साथ इस मूवी में समिति सिन्हा (Smriti Sinha) ने अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री में स्ट्रीम की जा सकेगी. फिल्म की रिलीज डेट 24 मई, 2023 है.