Pawan Singh Politics: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को लेकर एक नई खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जी हां...रिपोर्ट्स की मानें तो मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के बाद अब पवन सिंह राजनीति में कदम रखना चाहते हैं. पवन सिंह (Pawan Singh Songs) ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा है कि दर्शकों ने मुझे गायक बनाया, फिर गायक से नायक और अब जो भी अगला बनूंगा वह दर्शक ही बनाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह ने हाल ही में अनाउंस की पांच फिल्में!


सारेगामा हम भोजपुरी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान पवन सिंह (Pawan Singh New Films) को लेकर पांच फिल्में एक साथ अनाउंस कर डाली हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह ने अपनी पांच फिल्मों की अनाउंसमेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही राजनीति में जाने की बात भी की थी. दरअसल, पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीति की तरफ रुख खरने पर सवाल किया गया था. जिसपर पवन सिंह ने साफतौर पर कहा- 'ठीक है आप लोग चुनाव लड़ा देंगे तो वह भी लड़ लेंगे. मेरे दर्शकों ने मुझे गायक बनाया, गायक से नायक बना दिया. अगला जो भी बनूंगा दर्शक ही बनाएंगे...'


काम नहीं छोड़ेंगे पवन सिंह!


पवन सिंह (Pawan Singh Movies) ने राजनीति में आने के सवाल पर साथ ही कहा- जो भी पद मिलेगा हर कुर्सी पर आदमी बैठेगा लेकिन काम को नहीं छोड़ सकता. क्योंकि काम ही प्यार है और काम ही हमारे लिए भगवान है. आदमी कहीं भी बैठेगा वह अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के दम पर बैठेगा...पावर स्टार की कुछ महीने पहले कुछ नेताओं के साथ तस्वीरें भी वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके राजनीति में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे. बता दें, पवन सिंह की बैक-टू-बैक रिलीज होंगी पांच फिल्में, जिसमें योगी, हिदायत खान, रूद्र, सनक और बिहार शामिल हैं.