भोजपुरी गाने पर रितेश-वर्षा ने तोड़ा बोल्डनेस का रिकॉर्ड, देखें जीजा-साली की हॉट होली
Bhojpuri Dance Video: हाल ही में जबरदस्त हिट हुआ गाना “तहार मोट हमार छोट” भोजपुरी जॉनर का है, जिसने हाल के वर्षों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. जाने-माने भोजपुरी म्यूजिक चैनल चातक भोजपुरी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद से अब तक यूट्यूब पर इस गाने को 1,773,853 लोग देख चुके हैं.
Bhojpuri Dance Video: हाल ही में जबरदस्त हिट हुआ गाना “तहार मोट हमार छोट” भोजपुरी जॉनर का है, जिसने हाल के वर्षों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. जाने-माने भोजपुरी म्यूजिक चैनल चातक भोजपुरी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद से अब तक यूट्यूब पर इस गाने को 1,773,853 लोग देख चुके हैं. रितेश पांडे और वर्षा तिवारी के डांस वीडियो ने इसकी लोकप्रियता को बढ़ा दिया है.
वीडियो तेजी से हुआ वायरल
फैंस इस भोजपुरी कपल का डांस देख पागल हो गए हैं. इन दोनों का डांस वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. हिट भोजपुरी अभिनेता और गायक रितेश पांडे ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और वर्षा तिवारी ने उनके डांस मूव्स को ग्रेस और एलिगेंस के साथ मैच किया.
यहां देखें वीडियो
दीवाने हो रहे नेटिजंस
चातक भोजपुरी चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में गाने की धमाकेदार बीट्स के साथ दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. रितेश और वर्षा के बीच गजब की बॉन्डिंग देखी जा सकती है और उनके डांस मूव्स देखने लायक हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे