नई दिल्ली: Volkswagen new T-Roc Launch: फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में अपनी नई SUV 2021 T-Roc को लॉन्च कर दिया है. ये SUV पूरी तरह से भारत में तैयार की गई यूनिट (CBU) के रूप में पेश की गई है. इस SUV के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. कंपनी ने कहा है कि T-Roc की डिलीवरी इस साल मई से शुरू होगी.


2021 Volkswagen T-Roc की कीमत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Volkswagen T-Roc Launch की कीमतों का भी ऐलान हो चुका है. इसकी कीमत 21.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है. T-Roc मॉडल पहली बार मार्च 2020 में भारत आया था और तब इसकी कीमत 19.99 लाख रुपए थी. एक साल बाद दूसरे बैच की कीमत 1.36 लाख ज्यादा हो गई है. ग्राहकों को 2021 Volkswagen T-Roc में केवल एक वेरिएंट मिलेगा. 


ये भी पढ़ें- PPF समेत दूसरी Small Savings योजनाओं पर ब्याज दरें घटाने का फैसला वापस, पहले की तरह मिलता रहेगा फायदा


मई से शुरू होगी डिलिवरी 


आपको बता दें कि Volkswagen India ने भारत में अपनी T-Roc को सबसे पहले मार्च 2020 में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे तब 19.99 लाख रुपये में उतारा था. अब एक साल बाद इस कार का अपडेट वर्जन लॉन्च हुआ है. इसलिए इसका नया मॉडल 2020 वर्जन के मुकाबले 1.36 लाख रुपये महंगा है.  इस SUV की डिलिवरी इसी साल मई से शुरू हो जाएगी. 


Volkswagen T-Roc का इंजन 


ये 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जो 147 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. कंपनी का कहना है कि ये कार 8.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी. ये 205 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड हासिल कर सकती है. 


लुक्स और फीचर्स 


इस SUV में दिन की रौशनी में भी जलने वाली LED लाइट, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-टोन अलॉय व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर मिलते हैं. Volkswagen T-Roc में स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो देखने में इसे काफी स्टाइलिश और एग्रेसिव बनाता है. इसका कैबिन काफी बड़ा है. सिफ्टी के मामले में भी ये कार शानदार फीचर्स से लैस है. इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ESC शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें- आ गई Kia की नई Electric Car EV6, फुल चार्ज पर चलेगी 500 किलोमीटर, जानिए कीमत


VIDEO