5000 लोगों को मिलेगा रोजगार, देश के 25,000 किसानों को होगा फायदा, जानें नई योजना
इस परियोजना में जल्द 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी मिलेगा. जिससे आम लोगों को उत्पादन में मदद मिल पाए. इस फूड पार्क में खाद्य उत्पादों से जुड़े बिजनेस हो पाएंगे. इसमे मेगा फूड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग और कोल्ड स्टोरेज जैसे कारोबार चल सकेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच में ये खबर आपके काम की है. बहुत जल्द देश एक फूड पार्क (Food Park) बनने वाला है जिसमें 5000 नौकरियों (Jobs) का सृजन किया जाएगा. इस नई योजना से लगभग 25,000 किसानों (Farmers) को फायदा पहुंचने वाला है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
मिजोरम में तैयार हो रहा फूड पार्क
मिजोरम सरकार 75 करोड़ की लागत से नया फूड पार्क तैयार करने जा रही है. इस फूड पार्क में देश के लगभग 5000 लोगों को रोजगार मिल पाएगा. इस पार्क की वजह से स्थानीय 25,000 किसानों को सीधा फायदा मिलने वाला है.
इस परियोजना में जल्द 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी मिलेगा. जिससे आम लोगों को उत्पादन में मदद मिल पाए. इस फूड पार्क में खाद्य उत्पादों से जुड़े बिजनेस हो पाएंगे. इसमे मेगा फूड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग और कोल्ड स्टोरेज जैसे कारोबार चल सकेंगे.
ये भी पढ़ें: रेलवे शुरू करने वाला है नई ट्रेन सेवाएं, इन राज्यों की राजधानियों को जोड़ने का होगा काम
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार राज्यों को फूड पार्क परियोजना तैयार करने के लिए 50 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराती है. केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए ऐसे फूड पार्क बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपये का आंवटन किया है.
VIDEO