Gold Rate: क्रिसमस से पहले भरभराकर गिरा सोना, जानिए कैसा है चांदी का हाल
Advertisement
trendingNow12573065

Gold Rate: क्रिसमस से पहले भरभराकर गिरा सोना, जानिए कैसा है चांदी का हाल

क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली. 24 दिसंबर, मंगलवार को सोना सस्ता हो गया, हालांकि ये गिरावट बेहद मामूली थी. मंगलवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 75944 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 75874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.

 Gold Rate: क्रिसमस से पहले भरभराकर गिरा सोना, जानिए कैसा है चांदी का हाल

Gold Rate: क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली. 24 दिसंबर, मंगलवार को सोना सस्ता हो गया, हालांकि ये गिरावट बेहद मामूली थी. मंगलवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 75944 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 75874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसी तरह से  चांदी  गिरकर 87511  रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. 

24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक सोने का भाव 

 इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिशएन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की रेट के मुताबिक 24 दिसंबर को भाव कुछ इस तरह रहे हैं.  

24 कैरेट वाले सोने की कीमत 75874 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 75570 रुपये प्रति 10 ग्राम 
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 69501 रुपये प्रति 10 ग्राम 
18  कैरेट वाले सोने की कीमत 56906 रुपये प्रति 10 ग्राम 
14  कैरेट वाले सोने की कीमत 44386 रुपये प्रति 10 ग्राम 

सोने की वायदा कीमत  

मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में आज तेजी देखने को मिली. मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 144 रुपये की तेजी के साथ 76,288 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 144 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,288 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 12,750 लॉट का कारोबार हुआ.  बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,619.19 डॉलर प्रति औंस हो गया. 

Trending news