7th Pay Commission DA Hike: इस फेस्टिव सीजन में केंद्र सरकार कर्मचारियों (Central Government Employees) को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात दे सकती है. जो भी कर्मचारी लंबे समय से डीए बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं उन लोगों को अब जल्द ही महंगाई भत्ते (DA Hike Update) के साथ ही पिछले महीनों का एरियर भी मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफे का ऐलान अक्टूबर महीने के आखिर में हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट की बैठक में बढ़े हुए डीए को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद से कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी का फायदा मिलेगा. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार भी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. 


जून में कितना था आंकड़ा?


हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, जून में इंडेक्स का नंबर 136.4 प्वाइंट रहा था. इसके आधार पर कैलकुलेशन देखें तो DA Score 46.24 पहुंच गया है. इसका मतलब ये है कि DA में कुल 4% की बढ़ोतरी दिखाई देगी. 


बेसिक सैलरी - 56,900 रुपये पर क्या होगी कैलकुलेशन-
>> बेसिक सैलरी - 56,900 रुपये
>> नया डीए (46 फीसदी) - 26,174 रुपये प्रति माह
>> अभी का डीए (42 फीसदी) - 23,898 रुपये प्रति माह
>> कितना बढ़ा डीए - 2276 रुपये प्रति माह
>> सालाना कितना होगा इजाफा - 27312 रुपये


बेसिक सैलरी - 18,000 रुपये पर क्या होगी कैलकुलेशन-
>> बेसिक सैलरी - 18,000 रुपये
>> नया डीए (46 फीसदी) - 8280 रुपये प्रति माह
>> अभी का डीए (42 फीसदी) - 7560 रुपये प्रति माह
>> कितना बढ़ा डीए - 720 रुपये प्रति माह
>> सालाना कितना होगा इजाफा - 8640 रुपये


4 फीसदी बढ़ेगा डीए


7वें वेतन आयोग के तहत इस बार भी सरकार कर्मचारियों की सैलरी में 4 फीसदी का इजाफा करेगी. इस इजाफे के बाद में कर्मचारियों का डीए 46 फीसदी हो जाएगा और इसका फायदा कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बढ़े हुए महंगाई भत्ते के लिए कर्मचारियों को थोड़ा इंतजार और करना होगा. अक्टूबर महीने के आखिर में सरकार कर्मचारियों को यह तोहफा दे सकती है.