7th Pay Commission in Punjab: नया साल शुरू होने में अब बस कुछ घंटों का ही वक्त बाकी है. लेकिन उससे पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (Punjab AAP Government) ने सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को न्यू ईयर का गिफ्ट दे दिया है. सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार ने घोषणा की है कि नए साल से राज्य की सरकारी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के स्टाफ को 7वें वेतनमान के हिसाब से तनख्वाह दी जाएगी. इस घोषणा के दायरे में यूनिवर्सिटीज- कॉलेजों में काम करने वाले सभी टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 किश्तों में मिलेगा वेतनमान


उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि सीएम भगवंत मान 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के स्टाफ 7वें वेतनमान (7th Pay Commission) का लाभ देने का ऐलान किया था. अब उसी एरियर को 2 किश्तों में देने का फैसला किया गया है. सरकार के इस फैसले का लाभ पंजाब के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत रेग्युलर टीचर, गेस्ट टीचर, कांट्रेक्ट पर कार्यरत शिक्षक, गेस्ट फैकल्टी और पार्ट टाइम फैकल्टीज को मिलेगा. इसके साथ ही उनमें कार्यरत नॉन-टीचिंग स्टाफ को भी यह एरियर दिया जाएगा. 


6 साल से चली आ रही मांग पूरी


गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने शिक्षकों की 6 साल से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है. इस घोषणा से सरकारी खजाने पर 280 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा, लेकिन शिक्षकों की खुशी के सामने यह रकम कुछ भी नहीं है. सरकार दूसरे स्रोतों से इस घाटे की भरपाई कर लेगी. 


पंजाबी भाषा को लेकर बड़ी घोषणा


उधर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अमृतसर में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होकर पंजाबी भाषा को बढ़ावा दिए जाने को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को आने में अभी 2 महीने बचे हैं. तब तक सभी बोर्ड प्राथमिकता के आधार पर पंजाबी भाषा में कर लिए जाएं. ऐसा न करने पर 21 फरवरी के बाद उन पर जुर्माने किए जाएंगे, जिसके जिम्मेदार लोग खुद होंगे. 


(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)