7th Pay Commission Latest Update: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए अच्छी खबर है. साल 2023 कर्मचारियों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है. आने वाले साल में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. इसको लेकर के अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. महंगाई भत्ते (Dearness allowance) के अलावा सरकार बेसिक सैलरी को भी बढ़ाने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीए को सैलरी में जोड़ा जाएगा
इसके अलावा सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी को पार कक जाएगा तो सरकार डीए को शून्य कर देगी. इसके साथ ही इस राशि को बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा, जिससे कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन में बंपर इजाफा हो जाएगा. 


जनवरी 2023 में बढ़ेगा डीए
केंद्र सरकार जनवरी 2023 में डीए में बंपर इजाफा करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 41 फीसदी हो जाएगा. इसके आंकड़े भी आने शुरू हो गए हैं. सरकार एक साल में दो बार डीए में इजाफा करती है. जनवरी और जुलाई महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. 


कैसे बढ़ेगी सैलरी?
इस समय पर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये मान कर अगर कैलकुलेशन करें तो अगर डीए बढ़कर 50 फीसदी हो जाता है. तो इस स्थिति में महंगाई भत्ते के रूप में 9000 रुपये मिलेंगे. 50 फीसदी डीए होने पर महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा और ये 9000 रुपये आपकी बेसिक सैलरी में जोड़ दिए जाएंगे. यानी आपको बेसिक 18000 से बढ़कर 27,000 रुपये हो जाएगी. 


इससे पहले भी हो चुका है ऐसा
एक्सपर्ट्स की मानें तो नियमों के मुताबिक, कर्मचारियों को मिलने वाले DA को शत-प्रतिशत मूल वेतन में जोड़ा जाने लगा. साल 2016 में सरकार ने नियमों में बदलाव किया था, जिसके बाद ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हुआ था. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर