गौतम अडानी की एक और मेगा डील, ₹685 करोड़ खर्च करने के बाद अब इस एनर्जी कंपनी में खरीदी 100 फीसदी हिस्सेदारी
Advertisement
trendingNow12523112

गौतम अडानी की एक और मेगा डील, ₹685 करोड़ खर्च करने के बाद अब इस एनर्जी कंपनी में खरीदी 100 फीसदी हिस्सेदारी

भारतीय उद्योगपति तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं. गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह की अलग-अलग कंपनियों ने इस साल खूब शॉपिंग की है. हाल ही में अडानी ग्रुप ने इंफ्रा कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ डील की है.

 गौतम अडानी की एक और मेगा डील, ₹685 करोड़ खर्च करने के बाद अब इस एनर्जी कंपनी में खरीदी 100 फीसदी हिस्सेदारी

Gautam adani deal: भारतीय उद्योगपति तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं. गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह की अलग-अलग कंपनियों ने इस साल खूब शॉपिंग की है. हाल ही में अडानी ग्रुप ने इंफ्रा कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ डील की है. इस कंपनी में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए गौतम अडानी ने 685 करोड़ रुपए की डील की है. इंफ्रा के बाद अडानी ने एनर्जी सेक्टर में खरीदारी की.  

अडानी एनर्जी की डील  

अडानी की एनर्जी कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने पुणे-3 ट्रांसमिशन में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए डील फाइनल कर दी है. 
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने एक परियोजना विशेष इकाई पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ समझौता किया है.  एईएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना दी और कहा कि पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीटीएल) परियोजनाओं में नए दो गुणा 1500 एमवीए, 765/400 केवी और तीन गुणा 500 एमवीए, 400/220 केवी पुणे-3 उपकेंद्रों की स्थापना और 816 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना शामिल है.  

खरीदी 100 फीसदी हिस्सेदारी  

कंपनी ने कहा कि एईएसएल ने पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ एक शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया है. इस समझौते के तहत, पीटीएल का लक्ष्य चरण-4 भाग डी पैकेज के तहत खावड़ा आरई पार्क (गुजरात) से सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी को क्रियान्वित करना होगा. यह अधिग्रहण एईएसएल की नए और पुराने अवसरों के माध्यम से अपने शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने की रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद करेगा है.  

Trending news