नोकिया और एयरटेल के बीच हुई अरबों डॉलर की मेगा डील, कुछ बड़ा करने वाली है कंपनी
Advertisement
trendingNow12522978

नोकिया और एयरटेल के बीच हुई अरबों डॉलर की मेगा डील, कुछ बड़ा करने वाली है कंपनी

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया के साथ मल्टी डॉलर डील की है.

 नोकिया और एयरटेल के बीच हुई अरबों डॉलर की मेगा डील, कुछ बड़ा करने वाली है कंपनी

Nokia-Airtel Deal: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया के साथ मल्टी डॉलर डील की है. भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने फिनलैंड की टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी नोकिया को अरबों डॉलर की डील की है.  दोनों कंपनियों के बीच हुई इस डील के तहत देश के कई शहरों में  4G और 5G डिवाइस लगाए जाएंगे.  

नोकिया-एयरटेल के बीच डील  

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारती एयरटेल से कई साल के लिए कई अरब डॉलर की डील पक्की कर ली है. इसके तहत नोकिया भारत के प्रमुख शहरों और राज्यों में 4G और 5G उपकरण लगाएगी . बुधवार को जारी बयान के मुताबिक नोकिया अपने 5जी एयरस्केल पोर्टफोलियो से उपकरण तैनात करेगी. इनमें बेस स्टेशन, बेसबैंड इकाइयां और विशाल एमआईएमओ रेडियो की नवीनतम पीढ़ी शामिल है, जो सभी इसकी ऊर्जा-कुशल ‘रीफशार्क सिस्टम-ऑन-चिप तकनीक’ द्वारा संचालित हैं. 

बयान में कहा गया, कि नोकिया को भारती एयरटेल द्वारा प्रमुख भारतीय शहरों और राज्यों में 4जी और 5जी उपकरण तैनात करने के लिए कई वर्षों के लिए कई अरब डॉलर का विस्तार ठेका दिया गया है. ये समाधान एयरटेल के नेटवर्क को असाधारण 5जी क्षमता और कवरेज के साथ बढ़ाएंगे और इसके नेटवर्क विकास का समर्थन करेंगे. नोकिया मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड उपकरणों के साथ एयरटेल के मौजूदा 4जी नेटवर्क को भी आधुनिक बनाएगी, जो 5जी को भी सहयोग कर सकते हैं.  

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा नोकिया के साथ यह रणनीतिक साझेदारी हमारे नेटवर्क बुनियादी ढांचे को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएगी और ग्राहकों को अद्वितीय उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करेगी.  यह साझेदारी ऐसा नेटवर्क भी उपलब्ध कराएगी जो पर्यावरण अनुकूल होगा. इनपुट- भाषा

Trending news