Adani Green Share: वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बावजूद गुरुवार को अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में करीब आठ प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. गुरुवार को भी बाजार में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही. सेंसेक्स 109.08 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039.80 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 7.40 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,406.10 अंक पर आ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी को इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल-जून तिमाही में 629 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इस खबर के सामने आने के बाद ही कंपनी के शेयर में तेजी आई है. सालाना आधार की तुलना की जाए तो कंपनी के मुनाफे में लगभग 95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी ने लगभग 323 करोड़ की कमाई की थी. सेंसेक्स पर कंपनी का शेयर 6.10 प्रतिशत बढ़कर 1,820.70 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 7.80 प्रतिशत बढ़कर 1,850 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई पर यह 7.75 प्रतिशत चढ़कर 1,849 रुपये पर पहुंच गया. 


नेट प्रॉफिट में लगभग 95 प्रतिशत की बढ़ोतरी


शेयर बाजार में तेजी से कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी एमकैप 16,584.82 करोड़ रुपये बढ़कर 2,88,404.79 करोड़ रुपये हो गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट लगभग 95 प्रतिशत बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये हो गई है. 


कैसा रहा आज का शेयर बाजार?


सेंसेक्स के शेयरों में आज एक्सिस बैंक में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा नेस्ले, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी तरफ टाटा मोटर्स में करीब छह प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर भी बढ़त में रहे.