Adani Group Shares: असेंबली चुनाव के नतीजों के बाद उछल गए अडाणी ग्रुप के शेयर्स, 12 लाख करोड़ हुई मार्केट कैप
Adani Group Shares Updates: विधान सभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर्स चमक गए हैं. इसके साथ ही ग्रुप की मार्केट कैप भी काफी बढ़ गई है.
Adani Group Shares after Election Results 2023: देश में रविवार शाम को 4 राज्यों के असेंबली चुनाव के नतीजे आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल आ गया है. इनका बाजार पूंजीकरण अब 12 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9.43 प्रतिशत बढ़कर 1123.35 रुपये पर पहुंच गया. अंबुजा सीमेंट 7.32 प्रतिशत चढ़कर 474.45 रुपये, अडाणी एंटरप्राइजेज 7.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,529.30 रुपये और एसीसी 6.26 प्रतिशत उछलकर 2,019.35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर रहे.
इन कंपनियों के चढ़ गए शेयर्स
इसी तरह, अडाणी (Adani Group Shares) पोर्ट्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन (एपी-सेज) 6.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 878.75 रुपये, अडाणी पावर 5.54 प्रतिशत चढ़कर 464.60 और अडाणी एनर्जी सोल्सूशंस 5.40 प्रतिशत उछलकर 902.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इसके अलावा, अडाणी टोटल गैस 4.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 732.15 रुपये, एनडीटीवी 2.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 225.60 रुपये और अडाणी विल्मर 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 346.30 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुए. इसके साथ ही अडाणी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 11.22 लाख करोड़ रुपये था.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बढ़ोतरी
इस साल की शुरूआत में अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह पहला मौका है, जब समूह (Adani Group Shares) की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दिन में 12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा. रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. रिपोर्ट में समूह पर वित्तीय गड़बड़ी और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी का आरोप लगाया गया था. हालांकि समूह ने आरोप को बेबुनियाद बताया था.
पीएसयू के शेयर्स भी उछले
बताते चलें कि असेंबली चुनाव के नतीजों के बाद जहां देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है, वहीं स्टॉक मार्केट भी उछल गया है. स्टॉक बाजार (Adani Group Shares) के ऊपर उठने से इन्वेस्टर्स भी खुश हैं. सोमवार को जब बाजार खुलने पर पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के शेयरों में 900 अंकों की तेजी आई. इसके साथ ही पीएसयू के शेयरों में भी उछाल देखा गया.
(एजेंसी भाषा)