ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका चले गौतम अडानी, बनाया 10 अरब डॉलर का मेगा प्लान, 15000 लोगों को देंगे नौकरी
अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में नई गर्मजोशी आ रही है. भारतीय कारोबारी भी ट्रंप की जीत से उत्साहित है. भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर अमेरिका है, ट्रंप की जीत के बाद इसमें औप मजबूती आने की उम्मीद है.
Adani investment in America: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में नई गर्मजोशी आ रही है. भारतीय कारोबारी भी ट्रंप की जीत से उत्साहित है. भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर अमेरिका है, ट्रंप की जीत के बाद इसमें औप मजबूती आने की उम्मीद है. वहीं भारतीय उद्योगपतियों ने भी अमेरिका के साथ रिश्तों को मजबूत करने पर बल देना शुरू कर दिया है. अरबपति कारोबारी और अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी ने अमेरिका में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
अमेरिका में निवेश करेंगे अडानी
भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी ने अमेरिका में 10 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है. अडानी ग्रुप अमेरिका के एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश करेगा. अडानी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 अरब डॉलर निवेश करने का वादा करता है. इससे स्थानीय स्तर पर 15,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.
15000 लोगों को नौकरियां
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम अडानी ने कहा कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की एक बार फिर बधाई देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है. अडानी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिका की एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत
पिछले सप्ताह एक्स पर एक पोस्ट में, गौतम अडानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए ट्रंप को बधाई देते हुए कहा था कि यह देखना आकर्षक है कि अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है और देश के संस्थापक सिद्धांतों को बरकरार रखता है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि अगर पृथ्वी पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अटल धैर्य, निरंतर दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं. इनपुट-आईएएनएस