नई दिल्लीः देश के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी हवाई कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने नए साल से पहले एक बड़ा गिफ्ट दे दिया है. 60 साल से ऊपर वाले यात्री अब बेहद कम किराये में एयर इंडिया से सफर कर पाएंगे. कंपनी ने अपनी इस स्कीम के बारे में अपनी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है स्कीम



यह भी पढ़ेंः कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, Cancel हुईं 34 गाड़ियां, 26 की घटा दी रेलवे ने Frequency


 



बच्चों को नहीं मिलेगी छूट
हालांकि बच्चों को किराये में किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी. वरिष्ठ नागरिकों को बोर्डिंग पास लेते वक्त अपनी आयु को बताने वाला एक पहचान पत्र साथ में जरूर रखना होगा. अगर पहचान पत्र बोर्डिंग पास या चेक-इन करते वक्त नहीं दिया जाता है तो पूरा किराया जब्त कर लिया जाएगा और पैसा भी रिफंड नहीं होगा. 


ये भी देखें---