DGCA: तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए (DGCA) को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. विमान में 141 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के करीब दो घंटे 45 मिनट बाद विमान ने वापस त्रिची एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 613 (IX 613) के चालक दल के सदस्यों और त्रिची एयर पोर्ट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की है, जिनकी सूझबूझ और मेहनत से विमान सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी


आईएक्स 613 ने शुक्रवार शाम 5.32 बजे त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट को लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला. इसके बाद आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. ढाई घंटे से ज्यादा समय तक विमान ने हवा में चक्कर लगाकर ईंधन कम किया. इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. मंत्रालय ने कहा, 'शाम 6.05 बजे पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा के बाद हवाई अड्डे और इमरजेंसी टीमों ने सहजता से और प्रभावी तरीके से काम किया. हम विमान की लैंडिंग की तैयारी में उनके त्वरित संयोजन की तारीफ करते हैं. रात 8.15 बजे विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की.'


DGCA को विमान की गहन जांच का निर्देश दिया गया
बयान में कहा गया है, 'नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को विमान की गहन जांच का निर्देश दिया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाइड्रॉलिक की समस्या क्यों हुई.' इस दौरान, विमान में सवार यात्रियों के साथ ही हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की सांसें भी थमी रहीं. सभी विमान की सुरक्षित लैंडिंग की प्रार्थना करते रहे. एयरपोर्ट पर सभी विमानों की आवाजाही रोककर आपात लैंडिंग की पूरी तैयारी की गई थी. दमकल की 18 गाड़ियों के साथ 20 एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया था.


वजन कम करने के लिए लगाए चक्‍कर
इस बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, 'ऑपरेटिंग क्रू ने कोई आपातकाल घोषित नहीं किया था. तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद, रनवे की लंबाई को ध्यान में रखते हुए ईंधन और वजन कम करने के लिए सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग करने से पहले विमान ने एहतियात के तौर पर निर्दिष्ट क्षेत्र में कई बार चक्कर लगाए. गड़बड़ी के कारण की विधिवत जांच की जाएगी. अंतरिम रूप से, हमारे मेहमानों की आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है.'