दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम...31 दिसंबर को कहां खुली और कहां बंद रहेगी शराब की दुकान? चेक कर लीजिए ड्राई डे की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12582485

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम...31 दिसंबर को कहां खुली और कहां बंद रहेगी शराब की दुकान? चेक कर लीजिए ड्राई डे की पूरी लिस्ट

Wine Shop open or Close Today: नए साल का आगाज हो रहा है. साल 2024 के अंतिम दिन न्यू ईयर की पार्टी होगी. दिल्ली एनसीआर में 31 दिसंबर की रात क्लब, बार, रेस्टोरेंट में खास इंतजाम है. शराब के ठेकों और दुकानों को लेकर लोग खूब सर्च कर रहे हैं.

 दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम...31 दिसंबर को कहां खुली और कहां बंद रहेगी शराब की दुकान? चेक कर लीजिए ड्राई डे की पूरी लिस्ट

Liquor Shop open or close on 31st: नए साल का आगाज हो रहा है. साल 2024 के अंतिम दिन न्यू ईयर की पार्टी होगी. दिल्ली एनसीआर में 31 दिसंबर की रात क्लब, बार, रेस्टोरेंट में खास इंतजाम है. शराब के ठेकों और दुकानों को लेकर लोग खूब सर्च कर रहे हैं. 31 दिसंबर को वाइन शॉप खुली रहेंगी कि नहीं लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं. 

31 दिसंबर को खुली या बंद रहेंगी शराब की दुकान ?

शराब के शौकीन लोगों के लिए नए साल की पार्टी के लिए खास इंतजाम है.  नए साल की पार्टी और शराब की बिक्री को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नई गाइडलाइनों के मुताबिक शराब की दुकानों को 1 घंटा अतिरिक्त खोलने की छूट दी गई है. यानी 31 दिसंबर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें एक अतिरिक्त घंटे तक खुली रहेंगी. ये दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.  दिल्ली में शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी. बता दें कि सामान्य दिनों में दुकानों के बंद होने का समय रात 10 बजे है.  वहीं हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में पब और बार रात 12 बजे तक खुले रहेंगे. 

31 दिसंबर को नो ड्राई डे  

बता दें कि 31 दिसंबर को न्यू ईयर इवनिंग के मौके पर ड्राई डे को लेकर लोगों में कंफ्यूजन था, लेकिन बता दें कि 31 दिसंबर को ड्राई डे रहने जैसी कोई घोषणा नहीं की गई है. खासकर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ऐसा कुछ नहीं है.  यानी साल के अंतिम दिन पार्टी करने वालों को कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.  

साल 2025 में कब-कब रहेगा ड्राई डे  

सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक 2025 में कई दिन शराब की दुकानों, ठेकों पर ताला लगा रहेगा, यानी उस दिन 'ड्राई डे' घोषित किया गया है. उस दिन आप दुकानों से शराब नहीं खरीद पाएंगे.  2025 में  दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में कब-कब ड्राई डे रहेगा देखिए पूरी लिस्ट।

14 जनवरी 2025 - मकर संक्रांति
26 जनवरी - गणतंत्र दिवस
30 जनवरी - शहीद दिवस (महाराष्ट्र)
19 फरवरी -छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (महाराष्ट्र)
26 फरवरी -महा शिवरात्रि
5 मार्च - महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
14 मार्च -होली
31 मार्च -ईद-उल-फितर
6 अप्रैल - राम नवमी
10 अप्रैल - महावीर जयंती
14 अप्रैल - सोमवार - अम्बेडकर जयंती
18 अप्रैल - शुक्रवार - गुड फ्राइडे
1 मई -  महाराष्ट्र दिवस
12 मई -  बुद्ध पूर्णिमा
7 जून -  ईद-उल-जुहा
6 जुलाई -  मुहर्रम
10 जुलाई - गुरुवार - गुरु पूर्णिमा
15 अगस्त -  स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त - जन्माष्टमी
27 अगस्त -  गणेश चतुर्थी (महाराष्ट्र)
5 सितंबर -  ईद-ए-मिलाद
2 अक्टूबर -  गांधी जयंती और दशहरा
7 अक्टूबर -  वाल्मीकि जयंती
20 अक्टूबर -  दिवाली
5 नवंबर - गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर - क्रिसमस

Trending news