Republic Day Sale: कुछ ही दिनों में देश गणतंत्र दिवस मनाने वाला है. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर कई कंपनियां ऑफर भी पेश करती हैं. इसी मौके पर एयर इंडिया ने भी एक ऑफर पेश किया है और कम कीमतों में फ्लाइट्स टिकट का ऑफर दिया है. 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने घरेलू नेटवर्क पर अपनी उड़ान टिकटों पर ऑफर शुरू किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया
पेश किया गया यह ऑफर 23 जनवरी तक वैलिड रहेगा. ऐसे अगर इस ऑफर के तहत 23 जनवरी तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है और कम कीमतों में यात्रा बुक की जा सकती है. इस ऑफर के तहत टिकट एयरलाइन के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी एयर इंडिया बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस ऑफर में कंपनी की ओर से कम दाम पर लोगों को घरेलू उड़ान के लिए टिकट मुहैया करवाई जाएगी.


ऑफर
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ये रियायती टिकट इकोनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे और 1 फरवरी से 30 सितंबर तक भारत में घरेलू नेटवर्क पर यात्रा के लिए लागू होंगे. कंपनी ने बताया की कीमत 1705 रुपये से कम एकतरफा किराए से शुरू होंगे और 49 से अधिक घरेलू गंतव्यों पर लोगों को इस ऑफर के तहत छूट हासिल होगी.


एयर इंडिया की तरफ से दिए गए ऑफर में टिकट का किराया कुछ इस प्रकार से है...
- दिल्ली से मुंबई - 5,075 रुपये
- चेन्नई से दिल्ली - 5,895 रुपये
- बेंगलुरु से मुंबई - 2,319 रुपये
- दिल्ली से उदयपुर- 3,680 रुपये
- दिल्ली से गोवा - 5,656 रुपये
- दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर- 8,690 रुपये
- दिल्ली से श्रीनगर - 3,730 रुपये
- अहमदाबाद से मुंबई - 1,806 रुपये
- गोवा से मुंबई - 2,830 रुपये
- दीमापुर से गुवाहाटी - 1,783 रुपये


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं