Flight Offer: अब सिर्फ 1300 रुपये में होगी हवाई यात्रा! फटाफट करें टिकट बुक, यहां देखें रूट लिस्ट और किराया
AirAsia IndiaOffer: अब आपको सस्ते में देश घूमने का मौका मिल रहा है. एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने सस्ते टिकट बुकिंग की घोषणा की है. आइये जानते हैं रूट लिस्ट और किराए के बारे में विस्तार से.
AirAsia India Offer: अब आप बेहद सस्ते में देश की खूबसूरत जगहें घूम सकते हैं. इतना ही नहीं, अब एक जगह से दूसरे जगह फ्लाइट से जाना भी आसान हो जाएगा. प्राइवेट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने कई डोमेस्टिक रूट्स पर सस्ती दरों पर टिकट के लिए सेल शुरू की है. इसके तहत आप 31 मार्च 2023 तक सफर करने के लिए इस सेल में सस्ती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं. आइये जानते हैं विस्तार से.
गौरतलब है कि मलेशिया के एयरएशिया समूह (AirAsia Group) का हिस्सा है. एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) में टाटा संस की 83.67 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा, एयरलाइन में एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) के पास बाकी हिस्सेदारी है. एयरलाइन ने कहा कि इस ऑफर के तहत सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्दी ही आप अपनी बुकिंग करवा लें. इतना ही नहीं, इस ऑफर के तहत सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट्स के लिए टिकट उपलब्ध नहीं होंगी. ये चुनिंदा रूट्स और फ्लाइट्स के लिए ही मिलेंगी.
पहले आओ, पहले पाओ ऑफर
एयरलाइन ने जानकारी दी है कि यह ऑफर केवल एयरएशिया इंडिया की I5 घरेलू उड़ानों पर लागू है. इतना ही नहीं, यह एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफर है, जिसमें पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध है. NeuPass सदस्यों के लिए किराया 1,300 रुपये से शुरू होगा. इस किराये में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्जेज भी शामिल हैं. हालांकि इसमें कन्वीनिएंस फीस या एंसिलरी सर्विसेज शामिल नहीं हैं. यानी अब आप बेहद सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं.
अगर आप भी सस्ते में हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो तुरंत टिकट बुक कर लें, क्योंकि एयरएशिया इंडिया का कहना है कि कंपनी इस ऑफर को कंपनी कभी भी बंद कर सकती है. इसके किसी भी तरह के कैंसिलेशन, टर्मिनेशन या निलंबन पर यात्री को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हुई हानि के लिए दावे का जिम्मेदार एयरलाइन्स नहीं होगा.
एयरलाइन्स ने की बड़ी घोषणा
अभी हाल ही में एयर एशिया ने कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी. ये उड़ानें आने वाले पांच अगस्त से शुरू होंगी. इसके तहत लखनऊ से दिल्ली, गोवा, बेंगलुरू, कोलकाता और मुंबई के लिए फ्लाइट का संचालन होगा. लखनऊ से इन शहरों के लिए हर दिन फ्लाइट उपलब्ध होंगी.