नई दिल्ली: मेरठ से दिल्ली रोजाना यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मेरठ-दिल्ली एक्प्रेस-वे के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. दो दिन बाद यानी 27 मई को यह एक्सप्रेस-वे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसे एनएच 24 से जोड़कर सीधे एनएच 58 से मिलाया गया है. उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान से यूपी गेट तक रोड शो करेंगे. पीएम का रोड शो करीब 7 किलोमीटर लंबा होगा. पीएम खुली जीप में यह रोड शो करेंगे. इस एक्सप्रेस-वे के खुलने के बाद मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने का सपना होगा साकार. खास बात यह है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भारत का पहला 14 लेन का एक्सप्रेस-वे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खासियत





एक्सप्रेस-वे का दिल्ली में 8.7 km हिस्सा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का दिल्ली में 8.7 किलोमीटर हिस्सा है, जबकि गाजियाबाद में 42 किलोमीटर का हिस्सा आता है. इसके बाद डासना के पास यह एक्सप्रेस-वे इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से मिल जाएगा. पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन अप्रैल में होना था, लेकिन काम पूरा नहीं होने की वजह से इसे टाल दिया गया था. एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में पीएम मोदी के अलावा परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया जाएगा.