Amazon Future Group Dispute: ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर्स को नोटिस भेजकर कहा है कि वे रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह (Reliance Industries) के साथ किसी भी तरह के लेनदेन का हिस्सा बनने से परहेज करें. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अमेजन के इस नोटिस में फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर्स को रिलायंस समूह (Reliance Group) के साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी तरह के लेनदेन से दूर रहने को कहा गया है.


आरआईएल के साथ बातचीत चल रही


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन ने यह नोटिस उन मीडिया रिपोर्टों के बाद भेजा है, जिनमें कहा गया था कि फ्यूचर समूह अपनी सप्‍लाई चेन एवं लॉजिस्टिक कारोबार की बिक्री के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ बातचीत कर रहा है.


फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर्स को 6 जून को नोट‍िस भेजा


अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप के प्रवर्तकों को 6 जून को भेजे इस नोटिस में कहा है कि फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस के बीच के समझौते को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के लेनदारों ने खारिज कर दिया था लेकिन 'एफआरएल ने धोखाधड़ी और जटिल चाल के जरिये अपने 835 स्टोर पहले ही रिलायंस को सौंप दिए हैं. अब रिलायंस समूह को प्रस्तावित लेनदेन के माध्यम से अपनी समूची आपूर्ति श्रृंखला, गोदाम और लॉजिस्टिक कारोबार को स्थानांतरित करने का इरादा है.'


रिलायंस ने समझौते से हटने की घोषणा की थी


नोटिस के मुताबिक इस तरह का कोई भी सौदा इमरजेंसी मीड‍िएटर के आदेश में निहित बाध्यकारी निषेधाज्ञा को दरकिनार करता है. अमेजन ने कहा कि यह कदम अदालतों के समक्ष दी गई दलीलों के पूरी तरह उलट है. अमेजन ने फ्यूचर समूह के साथ रिलायंस रिटेल के प्रस्तावित विलय समझौते का विरोध करते हुए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. हालांकि कर्जदाताओं की मंजूरी नहीं मिलने के बाद खुद रिलायंस ने ही इस समझौते से हटने की घोषणा कर दी थी. अमेजन अपने साथ हुए निवेश समझौते के उल्लंघन का फ्यूचर पर आरोप लगाता रहा है.



(इनपुट : भाषा)