SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, पर्सनल से लेकर होमलोन तक की बढ़ेगी EMI
Advertisement
trendingNow12514860

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, पर्सनल से लेकर होमलोन तक की बढ़ेगी EMI

State Bank of India: बैंक से जुड़े पर्सनल लोन, होम लोन और कार लोन बढ़ जाएगी. क्योंकि एक साल की एमसीएलआर रेट से ही लोन की ब्याज दर तय होती है.

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, पर्सनल से लेकर होमलोन तक की बढ़ेगी EMI

SBI Home Loan: देश की प्रमुख सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने करोड़ों ग्राहकों को जोर का झटका दिया है. बैंक ने गुरुवार को अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर यानी MCLR में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. 

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एक साल की एमसीएलआर को शुक्रवार से 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया गया है. इसका असर यह होगा कि बैंक से जुड़े पर्सनल लोन, होम लोन और कार लोन बढ़ जाएगी. क्योंकि एक साल की एमसीएलआर रेट से ही लोन की ब्याज दर तय होती है. बैंक ने हाल ही में दो बार एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है. 

क का 42 प्रतिशत लोन फंड एमसीएलआर से जुड़ा

बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि बैंक का 42 प्रतिशत लोन फंड एमसीएलआर से जुड़ा है, जबकि शेष बाहरी बेंचमार्क पर आधारित है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि बैंकिंग प्रणाली में जमा दरें अपने उच्चस्तर पर हैं. एसबीआई ने तीन और छह महीने की एमसीएलआर में भी बढ़ोतरी की है. जबकि एक दिन, एक महीने, दो साल और तीन साल की अवधि की एमसीएलआर को कायम रखा गया है. 

Trending news