रिश्तों में दरार.. फिर भी बंपर व्यापार, चीन-भारत की बिजनेस डील का आंकड़ा चौंका देगा
Advertisement
trendingNow12514916

रिश्तों में दरार.. फिर भी बंपर व्यापार, चीन-भारत की बिजनेस डील का आंकड़ा चौंका देगा

Import from China to India: अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान भारत ने सबसे ज्यादा चीन, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, इराक, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, कोरिया, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर से आयात किया. 

रिश्तों में दरार.. फिर भी बंपर व्यापार, चीन-भारत की बिजनेस डील का आंकड़ा चौंका देगा

India China Import Export: पड़ोसी देश चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारत, चीन से जमकर आयात कर रहा है. यहां तक कि भारत में होने वाले आयात के लिए चीन प्रमुख स्रोत है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान चीन से आयात सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 65.89 अरब डॉलर रहा है. 

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान चीन को निर्यात 9.37 प्रतिशत घटकर आठ अरब डॉलर रहा. इस दौरान अमेरिका शीर्ष निर्यात गंतव्य रहा. अमेरिका को भारत का निर्यात आलोच्य अवधि में 6.31 प्रतिशत बढ़कर 47.24 अरब डॉलर रहा. 

टॉप-10 में चीन, रूस और अमेरिका

आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान भारत के आयात के शीर्ष 10 स्रोत चीन, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, इराक, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, कोरिया, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर रहे. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान रूस से आयात 8.85 प्रतिशत बढ़कर 38.8 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले 35.65 अरब डॉलर था. 

UAE से भी बढ़ा आयात

इसी तरह, यूएई से आने वाला आयात 55.12 प्रतिशत बढ़कर 38.64 अरब डॉलर रहा. पिछले वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में यह 24.9 अरब डॉलर था. इस अवधि के दौरान, देश के शीर्ष 10 निर्यात गंतव्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, ब्रिटेन, चीन, सिंगापुर, सऊदी अरब, बांग्लादेश, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया रहे. यूएई को निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 15.86 प्रतिशत बढ़कर 20.93 अरब डॉलर रहा. बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 18 अरब डॉलर था. 

वित्त वर्ष 2023-24 में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार था. उसके बाद चीन का स्थान था. आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात से आयात अक्टूबर में 70.37 प्रतिशत उछलकर 7.18 अरब डॉलर हो गया, जबकि निर्यात 43.32 प्रतिशत बढ़कर 3.72 अरब डॉलर रहा. भारत का यूएई के साथ मुक्त व्यापार समझौता है. 

अक्टूबर में देश का वस्तु निर्यात बढ़ा

देश का वस्तु निर्यात अक्टूबर में 17.25 प्रतिशत बढ़कर 39.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. प्रतिशत के लिहाज से देखें तो यह दो साल में निर्यात के आंकड़े में सबसे बड़ा उछाल है. एक साल पहले इसी महीने में निर्यात 33.43 अरब डॉलर था. आलोच्य महीने में व्यापार घाटा 27.14 अरब डॉलर रहा. 

(इनपुट- एजेंसी)

Trending news