Q2 Result: इन दिनों कंपनियों की ओर से अपने तिमाही नतीजे जारी किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे शानदार सामने आ रहे हैं तो कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे काफी खराब भी सामने आए हैं. ऐसे में अब अपोलो हॉस्पिटल्स की ओर से भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों के जरिए पता चलता है कि अपोलो हॉस्पिटल्स को काफी मुनाफा हुआ है और इनकम में भी इजाफा देखने को मिला है. इसके साथ ही कंपनी की ओर से अपने 6 महीने के नतीजों के बारे में भी बताया गया है. आइए जानते हैं पूरा अपडेट...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपोलो हॉस्पिटल्स के नतीजे


अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़ गया है. अब इनका नेट प्रॉफिट 294.8 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स का एकल आधार पर शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 279.1 करोड़ रुपये रहा था.


छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट


वहीं कंपनी ने अपने 6 महीने के नतीजों के बारे में भी जानकारी दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 508.9 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान छमाही में 612.3 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इनकम को लेकर भी जानकारी दी है. कंपनी के इनकम में भी इजाफा देखने को मिला है.


कुल आमदनी


जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में कंपनी की एकल आधार पर कुल आमदनी 1,931.1 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,758.5 करोड़ रुपये रही थी. अप्रैल-सितंबर, 2023 छमाही में एकल आधार पर कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 3,637.3 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान छमाही में 3,298.7 करोड़ रुपये थी. (इनपुट: भाषा)