वाशिंगटन: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ऐपल (Apple) और अमेजन (Amazon) ने माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया ऐप पार्लर (Parler) को हिंसा की धमकियों तथा अवैध गतिविधियों के चलते अपने-अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, पार्लर को ट्विटर की प्रतिस्पर्धी माना जाता है. अमेरिका में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बाद फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे लीडिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खाते को हटा दिया है. इसके बाद ट्रंप के समर्थक पार्लर पर जमा हो रहे हैं. इसे रूढ़िवादी नेताओं के द्वारा भी पसंद किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:- WhatsApp, Signal या फिर Telegram! कौन है सबसे बेहतर और Secure


6 जनवरी को इसी ऐप का हुआ था इस्तेमाल


यह कदम ऐपल द्वारा पार्लर को चेतावनी देने के एक दिन बाद उठाया गया. ऐपल ने उक्त चेतावनी में कहा था, ऐसी कई शिकायतें मिली हैं कि पार्लर पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं. यह भी आरोप है कि 6 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी में हुई घटना की योजना बनाने में पार्लर ऐप का इस्तेमाल किया गया था. बताते चलें कि पार्लर ऐप दक्षिणपंथियों और चरमपंथियों में बहुत अधिक चर्चित है.


ये भी पढ़ें:- बिना हाथ लगाए ATM से निकाल सकेंगे पैसे, Intel ने बनाया खास सिस्टम


ऐपल और अमेजन प्लेटफॉर्म से पार्लर हुआ गायब


ऐपल ने एक बयान में बताया कि हमने हमेशा ही इस बात का समर्थन किया है कि हमारे मंच पर डाइवर्स सोच को प्रतिनिधित्व मिले, लेकिन हमारे मंच पर हिंसा व अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है. इस बीच अमेजन ने भी अपनी अमेजन वेब सर्विसेज से पार्लर को हटा दिया है.


Video -