वाशिंगटन : एप्‍पल ने अपने एप्‍पल स्टोर से करीब 250 से अधिक एप्‍प हटा दिए हैं जो चीन की एक कंपनी द्वारा विकसित गोपनीय साफ्टवेयर किट के जरिए फोन से व्यक्तिगत सूचना इकट्ठा करते थे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्‍पल ने एक बयान में कहा कि हमने एक ऐप्लिकेशन समूह की पहचान की है जो तृतीय पक्ष विज्ञापन इकाई एसडीके का उपयोग कर रहे हैं जो निजी एपीआई का उपयोग करते हैं ताकि ईमेल पते, रूट डाटा जैसी निजी जानकारी अपनी कंपनी के सर्वर को देते हैं। एसडीके का विकास चीन की मोबाइल विज्ञापन प्रदाता यूमी ने किया है।


कंपनी कहा कि यह हमारी सुरक्षा और निजता दिशानिर्देश का उल्लंघन है। यूमी के एसडीके का उपयोग करने वाले ऐप को ऐप स्टोर से हटाया जाएगा और नया एप्‍प यदि एसडीके का उपयोग कर रहा होगा तो इसे ऐप स्टोर में शामिल नहीं किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि हम डेवलपरों के साथ उनके एप्‍प के उन्नत माडल हासिल करने पर विचार कर रहे हैं जो उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित हैं।