Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: रायपुर में मंत्री बृजमोहन जीते, राजनांदगांव से हारे बघेल, जानें छत्तीसगढ़ की सभी सीटों के रिजल्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2279896

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: रायपुर में मंत्री बृजमोहन जीते, राजनांदगांव से हारे बघेल, जानें छत्तीसगढ़ की सभी सीटों के रिजल्ट

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result:  छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में भाजपा 11 में से 10 सीटों पर विजयी हुई है, जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत मिली है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर में बड़े अंतर से जीते, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव में हार गए.

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024: छत्तीसगढ़ लोकसभा सीटों के चुनाव नतीजों की बात करें तो हर जगह तस्वीर साफ हो गई है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने सिर्फ 1 सीट जीती है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारी अंतर से चुनाव जीता है. जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव हार गए. आइए आपको सभी सीटों के विजेताओं और उनकी जीत के अंतर के बारे में बताते हैं...

Raipur Lok Sabha Election Result 2024:बृजमोहन अग्रवाल की आंधी में उड़ी कांग्रेस

Rajnandgaon Lok Sabha Chunav Result: पूर्व CM भूपेश बघेल राजनांदगांव से हारे चुनाव, जानें BJP के संतोष पांडे कितने अंतर से जीते

कौन कहां से जीता चुनाव ?
सरगुजा में चिंतामणि महाराज, रायगढ़ में राधेश्याम राठिया, कोरबा में ज्योत्सना चरणदास महंत, जांजगीर-चांपा में कमलेश जांगड़े, राजनांदगांव में संतोष पांडे, दुर्ग में विजय बघेल, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद में रूप कुमारी चौधरी, बस्तर में महेश कश्यप, बिलासपुर में तोखन साहू और कांकेर में भोजराज नाग ने जीत हासिल की है.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result)

क्रमांक लोकसभा सीट विजेता  रनर अप मार्जिन
1 सरगुजा चिंतामणि महाराज (भाजपा) शशि सिंह कोराम (कांग्रेस) 64822
2 रायगढ़ राधेश्याम राठिया(भाजपा) डॉ. मेनका देवी सिंह (कांग्रेस) 240391
3 जांजगीर-चांपा कमलेश जांगड़े(भाजपा) डॉ. शिवकुमार डहरिया (कांग्रेस) 60000
4 कोरबा ज्योत्सना चरणदास महंत (कांग्रेस) सरोज पांडे (भाजपा) 43283
5 बिलासपुर तोखन साहू (भाजपा) देवेंद्र यादव (कांग्रेस) 164558
6 राजनंदगांव संतोष पांडे(भाजपा) भूपेश बघेल (कांग्रेस) 44411
7 दुर्ग विजय बघेल(भाजपा) राजेंद्र साहू (कांग्रेस) 438226
8 रायपुर बृजमोहन अग्रवाल(भाजपा) विकास उपाध्याय(कांग्रेस) 575285
9 महासमुंद रूप कुमारी चौधरी(भाजपा) ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस) 145456
10 बस्तर महेश कश्यप(भाजपा) कावासी लखमा (कांग्रेस) 55245
11 कांकेर भोजराज नाग (भाजपा) बीरेश ठाकुर (कांग्रेस) 1884

Trending news