Ashneer Grover Doglapan: भारत-पे (BharatPe) के को-फाउंडर और रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) चर्चा में बने ही रहते हैं. अब अशनीर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अब अशनीर अपनी कितान के नाम को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, उन्होंने एक किताब लिखी है जिसका नाम दिया है, 'दोगलापन.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शार्क टैंक में बोला करते थे 


ये नाम उन्हें शार्क टैंक में शामिल रहने के दौरान मिला. अशनीर ग्रोवर ने शो के दौरान एक बार बोल गए, 'ये सब दोगलापन है' डायलॉग इतना वायरल हुआ, कि उसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई. अपने इसी फेमस डायलॉग को उन्होंने अपनी किताब का शीर्षक बना दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने इस किताब की पब्लिसिटी भी शुरू कर दी है. इस किताब की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है.


ट्वीट के जरिए की अपील


अशनीर ग्रोवर ने अपनी इस किताब का प्रमोशन भी खास अंदाज में किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'किसी का पैसा लौटाना कठिन होता है, जबकि किसी निवेशक के 1 रुपये के बदले कैश 80 रुपये वापस करने हों, वो भी 3 साल में तो और भी मुश्किल है. इसके लिए दिमाग, मेहनत और जिगर होना चाहिए.' भारत-पे के को-फाउंडर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'जानें मैंने यह सब कैसे किया और प्रेरणा लें!' 'Doglapan' की अपनी कॉपी आज ही ऑर्डर करें! ये लिमिटेड टाइम डील है.'



कब लॉन्च होगी 'Doglapan'?


अपने ट्वीट के साथ ही अशनीर ग्रोवर ने एमेजॉन पर Doglapan: The Hard Truth about Life and Start-Ups Hardcover को प्री-ऑर्डर करने के लिए लिंक भी शेयर किया है. इस किताब की लॉन्च डेट 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के ठीक बाद तय की गई है. इसकी कीमत 424 रुपये रखी गई है.