Myntra ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, सिर्फ दो घंटे में डिलीवर होगा सामान, इन शहरों से शुरुआत
Advertisement
trendingNow12528074

Myntra ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, सिर्फ दो घंटे में डिलीवर होगा सामान, इन शहरों से शुरुआत

Myntra 'M-Now': कंपनी ने क्विक कॉमर्स यानी रोजमर्रे के इस्तेमाल वाले सामान को तेजी से पहुंचाने की सेवा शुरू की है. इसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में दो घंटे के भीतर प्रोडक्ट की डिलीवरी की गारंटी देने वाली सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट पर ऑपरेट किया जा रहा है. 

 

Myntra ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, सिर्फ दो घंटे में डिलीवर होगा सामान, इन शहरों से शुरुआत

Myntra Service: Flipkart सपोर्टेड ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी मिंत्रा ने धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है. कंपनी 'M-NOW' नाम से क्विक कॉमर्स यानी रोजमर्रे के इस्तेमाल वाले सामान को तेजी से पहुंचाने की सेवा शुरू की है. इसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में दो घंटे के भीतर वस्तुओं की आपूर्ति की गारंटी देने वाली त्वरित सेवा का प्रायोगिक तौर पर संचालन किया जा रहा है. 

एक सूत्र के अनुसार, पायलट परियोजना ‘एम-नाउ’ बेंगलुरु के चुनिंदा पिन कोड क्षेत्रों में सक्रिय है और ‘यह कैसे काम करता है, यह देखने के लिए’ सीमित उत्पादों का चयन किया गया है. सूत्र ने कहा कि पायलट परिचालन से मिली सीख के आधार पर यह सेवा अन्य स्थानों पर भी शुरू की जाएगी. 

2022 में शुरू की थी 'एक्सप्रेस डिलीवरी' सर्विस

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 2022 में मेट्रो शहरों में एम-एक्सप्रेस नामक एक ‘एक्सप्रेस डिलीवरी’ सेवा शुरू की थी, जिसका लक्ष्य ऑर्डर करने के 24-48 घंटों के भीतर उत्पादों को वितरित करना है. 

मिंत्रा के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "हमने पहले एम-एक्सप्रेस पेश किया था, ताकि गति के मामले में ग्राहक-अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और कुछ चुनिंदा पिनकोड में तेज डिलीवरी के लिए प्रयोग किया जा रहा है. हम इसे औपचारिक रूप से शुरू करने से पहले प्राप्त जानकारी के आधार पर इसे और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे." मिंत्रा एम-नाउ के साथ क्विक कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश करने वाले चुनिंदा विशेष फैशन मंच में से एक होगी. 

Trending news