Ashneer Grover Third Unicorn: भारतपे (Bharatpe) के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर ( Ashneer Grover) ने अपनी पत्नी माधुरी ग्रोवर ( Madhuri Grover) के साथ मिलकर नई कंपनी बनाई है. इससे पहले अशनीर ग्रोवर फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. अशनीर की नई कंपनी का नाम थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड (Third Unicorn Private Limited) रखा गया है. बता दें कि 14 जून, 2022 को अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर अपनी नई कंपनी को लेकर हिंट दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशनीर ने दी जानकारी 


अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर बताया, 'आज मैं 40 वर्ष का हो गया हूं. कई लोग कहेंगे मैंनें सबकुछ अनुभव कर लिया है और पूरा जीवन जी लिया है. जेनरेशन के लिए वैल्यू क्रिएट कर दिया है. लेकिन दूसरे सेक्टर में उतरने का अब समय आ गया है. अब थर्ड यूनिकॉर्न का समय आ गया है.'


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनीर ग्रोवर और माधुरी ग्रोवर ने 6 जुलाई, 2022 को ये कंपनी बनाई है और इस कंपनी का ऑथराईज्ड कैपिटल 20 लाख रुपये है जबकि पेडअप कैपिटल 10 लाख रुपये है. आपको बता दें अशनीर ग्रोवर फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. लेकिन वित्तीय अनियमितिताओं के आरोप के बाद उन्हें ये कंपनी छोड़नी पड़ी. इसके बाद अशनीर ने नई कंपनी शुरू की है.


अशनीर ग्रोवर का इतिहास!


गौरतलब है कि भारतपे से पहले अशनीर ग्रोवर ग्रॉफर्स (Grofers) के साथ साल 2017 तक जुड़े थे, जो अब ब्लिकिंट ( Blinkit) है और अब इसे जोमैटो ( Zomato) ने खरीदने का फैसला कर लिया है. इसके अलावा, भारतपे और ग्रॉफर्स दोनों ही यूनिकॉर्न कंपनी रही है जिसके साथ अशनीर ग्रोवर जुड़े रहे हैं. आप जान लीजिए कि जिस भी स्टार्टअप कंपनी का वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से ज्यादा होता है उसे यूनिकॉर्न (Unicorn) कहा जाता है.बताया जा रहा है कि इस समय अशनीर अपनी नई कंपनी के लिए फंड इकठ्ठा कर रहे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर