फेस्टिव सीजन के दौरान लौटी ऑटो सेक्टर में रौनक, इन कंपनियों की बिक्री में हुआ इजाफा
नवंबर महीने में फेस्टिव सीजन (Festive Season) के दौरान ऑटो सेक्टर में फिर से रौनक लौट आई है. टू-व्हीलर (Two-Wheeler) से लेकर के फोर व्हीलर सेगमेंट में बिक्री में अच्छा इजाफा देखने को मिला है.
नई दिल्लीः नवंबर महीने में फेस्टिव सीजन (Festive Season) के दौरान ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में फिर से रौनक लौट आई है. टू-व्हीलर (Two-Wheelers) से लेकर के फोर व्हीलर (Four Wheelers) सेगमेंट में बिक्री में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. दिपावली से पहले धनतेरस के मौके पर सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकी. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर के बजाज ऑटो (Bajaj Auto), एमजी मोटर इंडिया (MG Motors India), टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) व अशोक लीलैंड ने बहुत अच्छी ग्रोथ हासिल की है.
MG Motors की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी
एमजी मोटर्स इंडिया ने इस दौरान सबसे ज्यादा मासिक खुदरा बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है. चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई की बिक्री नवंबर में 28.5 फीसदी बढ़कर 4,163 इकाई पर पहुंच गई. नवंबर, 2019 में कंपनी ने 3,239 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि नवंबर में उसने हेक्टर की 3,426 इकाइयां, ग्लॉस्टर की 627 इकाइयां और जेडएस ईवी की 110 इकाइयां बेचीं.
यह भी पढ़ेंः PNB हुआ हाई टेक, नए सिस्टम से लोन फटाफट होंगे मंजूर, चुटकियों में दूर होगी शिकायत
बजाज की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी
दोपहिया बनाने वाली बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर में पांच फीसदी बढ़कर 4,22,240 इकाई रही. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 4,03,223 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा है कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार फीसदी घटकर 1,98,933 इकाई रही. कंपनी की मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,84,993 इकाई रही. हालांकि, कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38 फीसदी घटकर 37,247 इकाई रही. नवंबर में कंपनी का निर्यात 14 फीसदी बढ़कर 2,23,307 इकाई पर पहुंच गया.
Maruti की बिक्री में 1.7 फीसदी बढ़ोतरी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में 1.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान कंपनी ने कुल 1,53,223 ईकाई की बिक्री की है. कंपनी की सेडान कार सियाज की बिक्री सबसे ज्यादा रही. पिछले साल नवंबर में 1,50,630 वाहन बेचे थे. इस साल नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1,44,219 इकाई रही. नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में उसने 1,43,686 वाहन बेचे थे. कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 15.1 फीसदी घटकर 22,339 इकाई रही. यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर में 26,306 इकाई थी. कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 1.8 फीसदी घटकर 76,630 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 78,013 इकाई रही थी. हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 29.1 फीसदी बढ़कर 1,870 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 1,448 इकाई रही थी.
अशोक लेलैंड की बिक्री में 5 फीसदी इजाफा
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री नवंबर में पांच फीसदी बढ़कर 10,659 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 10,175 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार फीसदी बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 9,377 इकाई रही थी. कंपनी के भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 फीसदी घटकर 5,114 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 5,966 रही थी.
टोयोटा की बिक्री 2.4 फीसदी बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 8,508 इकाई पर पहुंच गई. जापान की वाहन कंपनी ने नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में 8,312 वाहन बेचे थे. टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं सेवा नवीन सोनी ने बयान में कहा, 'दबी मांग और त्योहारी सीजन की मांग की वजह से कंपनी धीरे-धीरे बिक्री में सुधार दर्ज कर रही है. ग्राहक अब निजी वाहन रखना चाहते हैं. इसके चलते भी मांग सुधर रही है.'
ये भी देखें---