नई दिल्ली: प्रति माह 32,800 रुपये यानी 437 डॉलर के औसत वेतन के साथ भारत (India) का दुनियाभर के 106 देशों में 72वां स्थान रहा. इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड टॉप पर है. पिकोडी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिस्काउंट कूपन देने वाली अंतरराष्ट्रीय ई-वाणिज्य कंपनी पिकोडी डॉट कॉम के सर्वे के अनुसार स्विट्जरलैंड 5,989 डॉलर यानी 4,49,000 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ टॉप पर है. इस लिस्ट में 2,700 रुपये यानी 36 डॉलर के औसत मासिक वेतन साथ क्यूबा सबसे नीचे है.


लिस्ट में स्विट्जरलैंड के बाद 3,00,900 रुपये (4,014 डॉलर) के साथ लक्जमबर्ग दूसरे और 2,64,900 रुपये (3,534 डॉलर) के औसत मासिक वेतन के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है.


टॉप 10 देशों में डेनमार्क (3,515 डॉलर), सिंगापुर (3,414 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3,333 डॉलर), कतर (3,232 डॉलर), नॉर्वे (3,174 डॉलर), हांग कांग (3,024 डॉलर) और आइसलैंड (2,844 डॉलर) शामिल हैं.


ये भी पढ़े- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का गुजरात कनेक्शन, गुप्त जानकारी भेजने वाला गिरफ्तार


भारत ने 32,800 रुपये की औसत मासिक मजदूरी के साथ कजाखस्तान (32,700 रुपये), ब्राजील (26,000 रुपये) और मिस्र (16,400 रुपये) जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में क्यूबा, युगांडा और नाईजीरिया जैसे देश 2,700 रुपये और 13,800 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ लिस्ट में सबसे नीचे हैं.


इस लिस्ट में शामिल 16 एशियाई देशों में भारत का 10वां स्थान है. दक्षिण कोरिया (1,72,900 रुपये), चीन (72,100 रुपये), मलेशिया (62,700 रुपये) और थाईलैंड (46,400 रुपये) जैसे देश भारत से आगे रहे हैं.


ये भी देखें-


भारत के बाद वियतनाम (30,200 रुपये), फिलीपींस (23,100 रुपये), इंडोनेशिया (22,900 रुपये) और पाकिस्तान (15,700 रुपये) जैसे देश हैं.


LIVE TV