नई दिल्ली: एविएशन मिनिस्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय एयर इंडिया को पूरी तरह प्राइवेट प्लेयर के हाथों में सौंपने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत इसी अगस्त या सितंबर महीने में हो सकती है. केंद्र में मोदी सरकार और ज्यादा बहुमत के साथ दूसरी बार लौटी है. इससे पहले भी सरकार ने एयर इंडिया में स्टेक बेचने की तैयारी की थी, लेकिन कोशिश सफल नहीं हो पाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मी में Air India का धमाकेदार ऑफर, केवल 7777 रुपये में दुबई घूमने जाएं


दरअसल, पिछली बार सरकार Air India में 25 फीसदी स्टेक रखना चाहती थी, और 75 फीसदी स्टेक बेचना चाहती थी. लेकिन, इस शर्त की वजह से एयर इंडिया को कोई निवेशक नहीं मिला. अगर किसी कंपनी में किसी का 25 फीसदी या इससे ज्यादा शेयर होता है तो वह कंपनी के फैसले को प्रभावित करने की क्षमता रखता है. इसी वजह से सरकार द्वारा 25 फीसदी स्टेक अपने पास रखने के फैसले को निवेशकों ने नहीं माना. एयरलाइन्स पर 55000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें से 30 हजार करोड़ का कर्ज SPV को ट्रांसफर किया जा चुका है.