जितने खाते में नहीं.. अचानक उससे ज्यादा निकलने लगे पैसे, बैंक की एक गलती और डूब गए 332 करोड़
Bank Glitch: बैंक की इस गलती के चक्कर में अनोखी सेंधमारी हो गई है. हालत ये हो गई कि जब ग्राहकों को पता चला कि ज्यादा पैसे निकल रहे हैं तो चंद घंटों में ही बैंक के 332 करोड़ उड़ गए. अब इसके बाद बैंक को समझ नहीं आया कि क्या कदम उठाया जाए.
Ethiopia Bank: इथियोपिया के सबसे बड़े बैंक, कमर्शियल बैंक ऑफ इथियोपिया (CBE) में बड़ा साइबर हमला हुआ है. इस हमले में, बैंक के अलग-अलग खातों से 332 करोड़ रुपये (40 मिलियन अमेरिकी डॉलर) गायब हो गए हैं. बैंक अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने मिलकर इस रकम को वापस लाने की कोशिश शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक के सर्वर पर साइबर हमला हुआ था. किसी ने सिस्टम को हैक कर लिया और फिर लोगों ने लिमिट से ज्यादा पैसे निकालने शुरू कर दिए. शनिवार (18 मार्च) सुबह, CBE के ग्राहकों ने पाया कि वे अपने खाते से जितने पैसे हैं, उससे ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं. कुछ लोगों ने इसका फायदा उठाया और बैंक खातों से बड़ी रकम निकाल ली.
बैंक में हड़कंप मच गया..
इसके बाद तो बैंक में हड़कंप मच गया. बैंक ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह एक "सिस्टम ग्लिच" था. हालांकि बैंक ने यह भी कहा है कि उसकी सुरक्षा प्रणाली से छेड़छाड़ नहीं हुई है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे कुछ हाई-टेक अपराधी हो सकते हैं.
वहीं इस गड़बड़ी के कारण, कई घंटों तक लेनदेन रोकना पड़ा. बैंक के अध्यक्ष अबे नैनो ने कहा है कि जो लोग गलती से निकाले गए पैसे लौटा देते हैं, उन पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा. पुलिस के हवाले से रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जिन लोगों ने अपने खाते में मौजूद राशि से अधिक पैसे निकाले हैं वे पैसे लौटा दें. जो लोग पैसे लौटा देंगे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
स्थानीय मीडिया में जमकर चर्चा
सीबीई में हुई साइबर सेंधमारी की घटना ने स्थानीय मीडिया ने बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह घटना सभी बैंकों और उनके ग्राहकों के लिए एक चेतावनी है कि उन्हें साइबर हमलों से सावधान रहने की आवश्यकता है.